वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2023 (Budget 2023) के बजट को पेश कर चुकी हैं. यह निर्मला सीतारमण का पांचवा बजट है. इसके अलावा ये मोदी सरकार का लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आखिरी और पूर्ण केंद्रीय बजट है. इस बजट से लोगों को कई सारी उम्मीदें थी. अब, जब बजट आ गया है तो महिलाएं ये जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि उनके लिए इस बार के बजट में क्या खास है. आइए जानते हैं इस बजट में महिलाओं लिए क्या खास है ? आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो साल की अवधि के लिए 7.5 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर के साथ महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र' की घोषणा की है. महिला बचत योजना में 2 लाख रुपए तक निवेश की छूट है. इस ऐलान से महिलाओं को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा.
जानकारी के लिए बता दें कि योजना को महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र कहा जाएगा जो मार्च 2025 तक रहेगा. इस योजना का कार्यकाल 2 साल का होगा और यह 7 प्रतिशत की निश्चित दर पर ब्याज प्रदान करेगी. जमा महिला या बालिका के नाम पर किया जा सकता है. योजना में आंशिक निकासी की सुविधा भी होगी.
यह भी पढ़ें : रातभर कही रिमझिम तो कही तेज बारिश, अगले एक महीने तक नहीं जायेगी ठंड
2022 में क्या था महिलाओं के लिए -
बजट 2022 में, 'महिला' शब्द केवल छह बार आया - महिलाओं के लिए कोई खास नीतियों का ऐलान नहीं हुआ था.
अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ के एक विश्लेषण के अनुसार, जेंडर बजट 2021-22 के संशोधित अनुमानों के जीडीपी के 0.71% से घटकर 2022-2023 के अनुमानों में 0.66% हो गया है.
व्यय के एक हिस्से के रूप में महिला और बाल विकास मंत्रालय का बजट 0.57% से घटकर 0.51% हो गया है, मंत्रालय को ₹20,263.07 करोड़ प्राप्त हुए हैं.
यह भी पढ़ें : Budget 2023: भाजपा 'बजट पर चर्चा' के जरिये छेड़ेगी राष्ट्रव्यापी अभियान