Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी. 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बजट सेशन चलेगा. इस बजट को लेकर लोगों को बहुत उम्मीद है. व्यापारी, नौकरी पेशा वाला, रेहड़ी-पटरी वाले सहित हर वर्ग और तपके के लोगों की सरकार पर निगाह है. इस बार बजट खास हो सकता है क्योंकि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है. बजट सत्र से पहले एक बड़ा सवाल है. हर बार फरवरी में पेश होने वाला बजट इस बार जुलाई में क्यों पेश किया जा रहा है. क्या आप इसका कारण जानते हैं. नहीं तो आज आपको न्यूज नेशन इसका कारण बताएगा…
इस साल देश में आम चुनाव हुए हैं. एक नई सरकार का गठन हुआ है. ऐसे में नई सरकार अपना बजट पेश करती है. चूंकि नरेंद्र मोदी जून में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने इसलिए अब नई मोदी सरकार अपना नया बजट पेश करेगी, इस बजट में मोदी सरकार अपने साल भर का लेखाजोखा पेश करेगी. इस वजह से जुलाई में बजट पेश हो रहा है. ऐसा नहीं है फरवरी में बजट पेश नहीं हुआ था. फरवरी में भी बजट पेश हुआ था पर वह पूरा बजट नहीं था, वह अंतरिम बजट था. अंतरिम बजट इसलिए क्योंकि अप्रैल से चुनाव शुरू होने वाले थे और नई सरकार अपने हिसाब से बजट पेश करती है.
बजट से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़िए- Budget 2024: बजट से पहले मंत्रालय में बनता है हलवा, वित्त मंत्री कर्मचारियों-अधिकारियों को बांटती है, जानें खास परंपरा
एक VVIP की तरह होती है बजट की सुरक्षा, रोचक है इसकी कहानी
बता दें, बजट बनाने की प्रक्रिया बहुत गुप्त होती है. बजट बनाने के एक महीने पहले ही वित्त मंत्रालय मीडिया से दूरी बना लेता है. अधिकारियों-कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए जाते हैं. इसका मुख्य कारण है कि बजट से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक न हो जाए. क्योंकि ऐसा होने वाले देश की अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है. पढ़ें पूरी खबर
बजट से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़िए- Budget 2024: बजट से रियल एस्टेट सेक्टर को बहुत उम्मीद, होम लोन पर बढ़ सकती है टैक्स छूट
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau