Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 (Modiv Government 3.0) का बजट पेश होने में अब 24 घंटे से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में हर किसी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इस बार आम आदमी को राहत मिलेगी? नौकरी पेशा सो लेकर कारोबारियों के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे में क्या कुछ होगा? लेकिन इन सबके बीच एक अच्छी खबर भारत के लिए आई है. दरअसल बजट से पहले विदेशी निवेशकों ने दिल खोलकर भारत में निवेश किया है. बताया जा रहा है कि ये निवेश बीते दो दशक में सबसे ज्यादा है.
30 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश
बता दें कि जुलाई के महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है. जो बीते 20 वर्षों में नहीं हुआ. दो दशक में ऐसा पहली बार हुआ है कि वर्ष के 6 महीनों में ही इतना विदेशी निवेश कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें - Economic Survey: आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, वित्त मंत्री पहले दिन पेश करेंगी 'आर्थिक सर्वेक्षण'
क्यों बढ़ा विदेशी निवेश
आर्थिक मामलों के जानकारों की मानें तो बजट नीति में सुधार इसकी बड़ी वजह बताई जा रही है. इसके साथ ही लगातार हो रही आर्थिक बढ़ोतरी ने भी विदेशी निवेशकों को भारत की तरफ आकर्षित किया है. कंपनियों को पहले तिमाही ने ही रिकॉर्ड कायम किए हैं. साथ ही बेहतर कारोबार भी किया है लिहाजा विदेश निवेशक अब भारत की ओर से उम्मीदों भरी निगाहों से देख रहे हैं.
यहां निवेश के जरिए विदेशी कंपनियां खुद का विकास देख रही हैं. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने में अब तक इंडिया शेयर मार्केट में 30772 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट किया है.
बता दें कि इससे पहले भी चुनाव के बाद आने वाले जुलाई के महीने में इतना बड़ा विदेशी निवेश नहीं हुआ है. वर्ष 2004 की बात करें तो इस दौरान 914 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था. जबकि 2009 में यह आंकड़ा 110066 करोड़ रुपए था, ऐसे ही 2014 के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो इस दौरान 13 हजार करोड़ से ज्यादा का विदेशी निवेश देखने को मिला.
इसके बाद वर्ष 2019 के चुनाव के बाद जो जुलाई का महीना आया उसमें विदेश निवेश कुछ घटकर 12419 करोड़ रुपए किया गया. लेकिन इस वर्ष 2024 के जुलाई में ये आंकड़ा दोगुना से ज्यादा है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau