Advertisment

Budget 2024: बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक जारी, विपक्ष से इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

Budget 2024: नीट पेपरलीक और रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है विपक्ष, सत्र 12 अगस्त तक चलने वाला है 

author-image
Mohit Saxena
New Update
parliament session

parliament session ( Photo Credit : social media)

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. मंगलवार यानि 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इस सत्र के दौरान विपक्ष ‘नीट’ पेपरलीक और रेल सुरक्षा जैसे  मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. यह सत्र सोमवार से आरंभ होगा और 12 अगस्त तक चलने वाला है. इसमें 19 बैठकें होने वाली हैं.  बजट सत्र से पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक सर्वदलीय बैठक को बुलाया है. इस बैठक के जरिए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सभी दलों के नेताओं से मिलने वाले हैं. इस बीच बजट सत्र में उठने वाले मामले पर चर्चा करेंगे. सरकार इस सत्र में छह विधेयक को पेश करेगी. इसमें 90 साल पुराने एयरक्राफ्ट एक्ट को बदलने वाले बिल भी शामिल होंगे. इसके साथ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बजट को लेकर संसद से मंजूरी की  मांग होगी.

Advertisment

 ये भी पढे़ं:  Kawad Yatra 2024: जब रामदेव को अपनी पहचान बताने में दिक्कत नहीं तो रहमान को क्यों?..  कावड़ विवाद पर बाेले बाबा

22 जुलाई को शुरू होगा संसद का सत्र 

संसद का सत्र 22 जुलाई से शुरू आरंभ होकर 12 अगस्त का खत्म होगा. इस बीच 19 बैठकें होने वाली हैं. यह बजट सत्र काफी अहम बताया गया है. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में कई बड़े ऐलान कर सकती है. इस सत्र में सरकार की ओर से छह विधेयकों को पेश किए जाने की उम्मीद है. 

Advertisment

वित्तमंत्री 23 को पेश करेंगी आम बजट 

सीतारमण सोमवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण को पेश करेगी. वित्त मंत्री सीतारमण 23 जुलाई को आम बजट पेश करने वाली है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने आज संसद में राजनीतिक दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई है. इस तरह से वे विपक्ष को अपने मुद्दों को समझा सकती है. इस तरह से सत्र के दौरान मुद्दों को उठाने में आसानी होगी. ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजू जनता दल ने ऐलान किया है कि  वह एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगा. संसद में राज्य हित को लेकर कई मुद्दों को आक्रामक तरह से उठाने वाला है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Kiren Rijiju parliament-monsoon-session-live-updates sansad budget session all party meet parliament session Parliament budget session किरेन रिजिजू kiren rijiju all party meet
Advertisment
Advertisment