Advertisment

Union Budget 2024: कैसे बढ़ सकती है आय.. कहां करें इन्वेस्टमेंट? 3 सवालों में समझें बजट 2024

Budget 2024: बजट 2024 में आप आय बढ़ा सकते हैं, भारी सेविंग कर सकते हैं. इस आर्टिकल में दिए 3 सवालों के जरिए इसे समझते हैं.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
budget 2024

budget 2024 ( Photo Credit : NEWS NATION)

Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश कर दिया है. लगातार तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में काबिज मोदी सरकार 3.0 का ये पहला बजट था. लिहाजा इसे युवाओं, महिलाओं और किसानों को खासतौर पर काफी ज्यादा उम्मीदें थी. ऐसे में बजट के पेश होने के साथ ही, आप कैसे अपनी आया यानी इनकम और सेविंग्स को बढ़ा सकते हैं, ये हम इस आर्टिकल में कुल 3 सवालों के जरिए जानने जा रहे हैं... तो चलिए शुरू करते हैं: 

Advertisment

1. ये बजट जेब में पैसा भरेगा या निकालेगा?

ये बजट लोगों का पैसा बचाने वाला है! दरअसल जानकारों की माने तो, इस बजट में काफी कुछ बदलाव की कोशिशें की गई है. मसलन स्लैब रेट में बदलाव किया गया है. स्टैंडर्ड डिडक्शन इंक्रीज की गई है, यानी जो स्टैंडर्ड डिडक्शन पहले 50000 की होती थी, वो अब 75000 की हो गई है. जिसकी वजह से प्रति व्यक्ति तकरीबन 17,500 रुपये का टैक्स की बचत होगी. यानी ये 17,500 रुपये हर व्यक्ति की जेब में अतिरिक्त आएंगे. हालांकि ये उनके लिए ज्यादा अच्छा है, जो पैसे कमा रहा है, लेकिन जो पैसे बचा कर शेयर्स या किसी एसेट्स में इनवेस्टमेंट कर रहा है, उसके लिए टैक्स थोड़ा बढ़ गया है. 

2. आम आदमी की बचत पर किस तरह से असर पड़ेगा?

मोटे-मोटे तौर पर इस बजट में शेयर्स और म्यूचुअल फंड्स के गेन पर टैक्स बढ़ा दिया है. यानी शॉर्ट टर्म शेयर्स या म्यूचुअल फंड्स पर पहले जो 15 प्रतिशत टैक्स था, वह अब 20 प्रतिशत टैक्स हो गया है. वहीं अगर आपने लॉन्ग टर्म शेयर्स रखे हैं, तो पहले इसपर जो टैक्स 10 प्रतिशत का होता था, अब वो 12 प्रतिशत का लगेगा. 

हालांकि एक चीज जो बजट में सबसे शानदार है, वह है गोल्ड पे कस्टम ड्यूटी कम की है. गोल्ड पर जो कस्टम ड्यूटी पहले तकरीबन 14 प्रतिशत थी, वह अब गिरकर 6 प्रतिशत के इर्द-गिर्द पहुंच गई है. यानी जल्द ही मार्केट में सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल जाएगी. 

3. लोगों को कहां इन्वेस्ट करना चाहिए?

हमेशा से इन्वेस्टमेंट में के लिए दो ऑप्शन बेस्ट हैं. पहला रियल एस्टेट और दूसरा शेयर्स या म्यूचल फंड्स. हालांकि रियल एस्टेट काफी बड़ा इन्वेस्टमेंट है, इसलिए ज्यादातर लोग स्मॉल इन्वेस्टमेंट में ज्यादा फोकस करेंगे. लिहाजा आप शेयर्स और म्यूचुअल फंड्स में बेहतर रिटर्न के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

union-budget-2024 budget-2024 nirmala-sitharaman NirmalaSitharaman Unionbudget2024 Budget2024
Advertisment
Advertisment