Advertisment

Budget 2024: बजट में मिडिल क्लास को टैक्स में मिलेगी राहत! 12 लाख की आय करने वालों के लिए हो सकता है ये ऐलान 

Budget 2024: पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होने वाला है. देश का मिडिल क्लास इससे बड़ी राहत पाने की उम्मीद कर रहा है

author-image
Mohit Saxena
New Update
Budget 2024

Budget 2024 ( Photo Credit : social media)

Advertisment

Budget 2024: पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होने वाला है. ऐसे में वित्त मंत्री सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से आम जनता को काफी उम्मीदें हैं. खासकर मिडिल क्लास बड़ी रियायत की ताक में है. इसकी वजह है कि ये वर्ग देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देता है. यह वर्ग अकसर नौकरीपेशा होता है. ऐसे में देश आर्थिक वृद्धि में उसका योगदान काफी अधिक है. ऐसे में मिडिल क्लास सरकार से भी उम्मीद लगाए बैठी है कि वह टैक्स में राहत दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो 12 लाख रुपये तक की आए वालों को रियायत मिलने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें:  Microsoft को 5 हजार करोड़ का नुकसान, भारत में विमान सेवाओं पर पड़ा असर, जानें कब ठीक होगी समस्या

सूत्रों की मानें, 9-12 लाख रुपये तक वेतनभोगियों के लिए टैक्स रेट में कमी देखी जा सकती है. अभी इस स्लैब में 15 फीसदी की दर से टैक्स लगाया जाता है. उस स्लैब को सरकार कम करने की योजना बना रही है. ऐसी उम्मीद है कि बजट में टैक्स स्लैब में कटौती की घोषणा हो सकती है. 

बीते कई सालों में किसी तरह की राहत नहीं दी गई

अगर ऐसी घोषणा होती है तो एक बड़ी राहत मिडिल क्लास को मिलने वाली है. आपको बता दें कि सरकार पहले ही 7.5 लाख रुपये तक की इनकम पर किसी तरह का टैक्स नहीं वसूलती है. अब मिडिल क्लास की डिमांड थी कि उसे राहत दी जाए. बीते कई सालों में इनकम टैक्स में उसे किसी तरह की राहत नहीं दी गई. वहीं कुछ का कहना है कि रियायत वाले सभी बदलाव न्यू टैक्स रिजीम में हो सकते हैं. 

स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी की जा सकती

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बजट में या तो टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है या स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी की जा सकती है. अभी तक टैक्सपेयर्स को 50 हजार रुपये तक स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलता है. अब तक बजट की पूरी तैयारी हो चुकी है. हलवा सेरेमनी भी हो गई है. बजट की छपाई आरंभ हो चुकी है. सरकार न्यू टैक्स रिजीम को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

newsnation budget-2024 Interim Budget 2024 India Budget 2024 Budget 2024 news budget 2024 modi government Budget 2024 expactaions
Advertisment
Advertisment
Advertisment