Advertisment

Budget 2024: बजट में 'लखपति दीदी 2.0' के लिए बड़े ऐलान कर सकती है मोदी सरकार, ये मिल सकता है तोहफा

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी. इस बजट में लखपति दीदी 2.0 योजना के लिए भी बड़े ऐलान होने की उम्मीद है. इस योजना से मोदी सरकार देश की महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल कर रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Lakhpati Didi

Lakhpati Didi ( Photo Credit : News Nation )

Advertisment

Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को आएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी. ऐसे में मोदी सरकार के इस बजट से हर वर्ग को तमाम उम्मीदें हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बजट में वित्त मंत्री महिलाओं को भी कुछ तोहफा दे सकती है और उनके लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं. जानकारों की मानें तो सरकार लखपति दीदी 2.0 योजना को लेकर घोषणा कर सकती है. इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत मिलेगी. जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा.

ये भी पढ़ें: Budget 2024: जानिए क्यों रेल बजट को आम बजट में मिलाया गया, दिलचस्प है इतिहास

अंतरिम बजट में किया था ऐलान

बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में इस साल फरवरी में पेश हुए अंतरिम बजट में लखपति दीदी योजना का ऐलान किया गया था. मोदी सरकार  इस स्कीम के तहत देशभर की तीन करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के माध्यम से ग्रामीण सामाजिक-आर्थिक गतिशीलता को बदलने में उनकी भूमिका पर जोर दिया था.

क्या हैं 'लखपति दीदी2.0' को लेकर उम्मीद

ऐसे में लोगों को मोदी सरकार के इस बजट से 'लखपति दीदी2.0' को लेकर उम्मीदें बढ़ गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार को ग्रामीण महिलाओं को ई-कॉमर्स अवसरों का लाभ उठाने और सशक्त बनाने के लिए डिजिटल साक्षरता कार्यक्रमों के लिए आवंटन बढ़ाने की पहल करनी चाहिए. इसके साथ ही आर्थिक भागीदारी के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी योजनाओं को एक स्थान पर समेटते हुए लोन और माइक्रोफाइनेंस तक बेहतर पहुंच उपलब्ध करानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Budget 2024: मोदी सरकार चलेगी 'ब्रम्हास्त्र'? लोगों की होगी बल्ले-बल्ले, जानिए किन मुद्दों पर रहेगा जबरदस्त फोकस!

ब्याज रहित मिलता है लोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से इस योजना का ऐलान किया था. जिसे फरवरी में अंतरिम बजट के दौरान पेश किया गया. इस योजना के तहत महिलाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग और कौशल विकास के बारे में जानकारी दी जाती है. बता दें कि लखपति दीदी योजना शुरू करने के पीछे की वजह ये है कि इससे महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म, जैसे मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित हों. बता दें कि इस स्कीम के तहत सरकार महिलाओं को एक लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का ब्याज मुफ्त ऋण उपलब्ध कराती है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Modi Government union-budget budget-2024 union-budget-2024 niramala-sitharaman lakhpati didi yojana India Budget 2024 Modi government budget session
Advertisment
Advertisment
Advertisment