Advertisment

Budget 2024: अपने बर्थडे के दिन दो बार पेश कर चुके हैं बजट, बनाए कई रिकॉर्ड

क्या आपको पता है वित्त मंत्री रहते हुए मोरारजी देसाई ने अपने बर्थडे के दिन दो बार बजट पेश किया था. मोरारजी देसाई एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें भारत और पाकिस्तान दोनों देश का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
morarji desai

पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई( Photo Credit : फाइल फोटो)

Budget 2024: 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश करने वाली है. जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री मानक कटौती में बढ़ोतरी, आयकर छूट सीमाएं बढ़ाने का काम, टैक्स में कटौती कर सकती है. इसके साथ ही यह खबर भी सामने आ रही है कि सरकार बजट में 5 लाख रुपये तक के ब्याज को टैक्स फ्री कर सकती है. वहीं, आज हम आपको बजट से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी बताने जा रहे हैं. क्या आप जानते हैं पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने सबसे अधिक बार कुल 10 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने बर्थडे पर भी दो बार बजट पेश किया था. ऐसा करने वाले वह एकमात्र वित्त मंत्री हैं. भारत के एकमात्र ऐसे शख्स हैं, जिन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न और पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisment

बर्थडे के दिन पेश किया देश का बजट

वैसे तो भारत का पहला बजट अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान अप्रैल 1860 में पेश किया गया था, लेकिन आजाद भारत का पहला आम बजट शनमुखम चेट्टी ने 16 नवंबर, 1947 को पेश किया था. वहीं, आजाद भारत का पहला अंतरिम बजट लियाकत अली खान ने पेश किया था, जो बाद में पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बने थे. 

यह भी पढ़ें- Budget 2024: क्या आपको पता है देश की पहली महिला कौन थीं, जिन्होंने पेश किया था बजट

Advertisment

देश के एकमात्र शख्स जिन्हें पाकिस्तान और भारत का मिला सर्वोच्च सम्मान

आपको बता दें कि 29 फरवरी 1964 और 29 फरवरी 1968  को मोरारजी देसाई ने अपने जन्मदिन के दिन संसद में आम बजट पेश किया था. पहली बार मोरारजी देसाई ने 13 मार्च 1958 से 29 अगस्त 1963 तक वित्त मंत्री के पद पर बने रहे. जिसके बाद दोबारा 1967 से जुलाई 1969 तक मोरारजी देसाई ने वित्त मंत्री के पद पर रहे. इतना ही नहीं आगे चलकर मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री भी बने. 24 मार्च 1977 से लेकर 28 जुलाई 1979 तक वह प्रधानमंत्री रहे थे. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • मोरारजी देसाई ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड
  • बर्थडे के दिन दो बार पेश किया देश का बजट
  • पाकिस्तान और भारत का मिला सर्वोच्च सम्मान

Source : News Nation Bureau

union-budget-2024 budget-2024 nirmala-sitharaman Morarji Desai birthday connection finance-minister who Presented Most Number Of Budgets Morarji Desai
Advertisment
Advertisment