Budget 2024: सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं निर्मला सीतारमण, क्या आज इसे करेंगी ब्रेक?

Budget 2024: क्या इस बार अपने बजट भाषण का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Longest Ever Budget Speech By Nirmala Sitharaman

Longest Ever Budget Speech By Nirmala Sitharaman ( Photo Credit : File)

Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 (Modi Government) का पहला बजट बस कुछ देर में पेश होने वाला है. इस बजट को पेश कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रही हैं. दरअसल निर्मला सीतारमण इस बजट को लगातार 7वीं बार पेश करेंगी. जो आजाद भारत के इतिहास में पहली बार होगा. अब तक पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई ने 6 बार लगातार बजट पेश किया है. ऐसे में निर्मला सीतारमण अपने बजट भाषण के साथ ही इस रिकॉर्ड को ब्रेक कर देंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब देश में सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड भी निर्मला सीतारमण के नाम ही दर्ज है. तो क्या इस बार अपने इस रिकॉर्ड को ब्रेक कर पाएंगी?

Advertisment

2020 में निर्मला सीतारमण ने पढ़ा था सबसे लंबा भाषण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2020 में अपने बजट भाषण को पेश कर एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 2 घंटे 40 मिनट तक बजट पेश किया था. यह अब तक का सबसे बड़ा बजट भाषण था. इससे पहले बजट पेश करने की सबसे लंबी अवधि 2 घंटे 17 मिनट थी. खास बात यह है कि निर्मला सीतारमण ने 2 घंटे 40 मिनट का बजट भाषण देते से उनके कुछ पन्ने और शेष रह गए थे, लेकिन सेहत बिगड़ने की वजह से उन्होंने इस भाषण यहीं रोक दिया था. बावजूद इसके यह रिकॉर्ड उन्होंने कायम किया था. 

यह भी पढ़ें - Union Budget 2024: इस शुभ योग में आज पेश होगा यूनियन बजट, जानें किन पर होगी धनवर्षा

निर्मला सीतारमण का सबसे छोटा भाषण कौन सा

एफएम मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के सबसे छोटे भाषण की बात करें तो इसकी अवधि 58 मिनट की रही थी. ये भाषण सीतारमण ने इसी वर्ष यानी 2024 के फरवरी में पेश किया था. लोकसभा चुनाव होने की वजह से ये अंतरिम बजट था. लिहाजा इसकी अवधि बहुत कम थी. 

निर्मला सीतारमण ने पेश किया 5 पूर्ण बजट

एनडीए सरकार के दस वर्षों में निर्मला सीतारमण ने कुल पांच पूर्ण बजट पेश किए हैं. जबकि एक अंतरिम बजट पेश किया है. पांच पूर्ण बजट में सीतारमण का सबसे छोटा बजट 1 घंटे 27 मिनट का रहा है. ये बजट सीतारमण ने वर्ष 2023 में पेश किया था. 

क्या इस बार टूटेगा अपना रिकॉर्ड

वर्ष 2019 में सरकार बनाने के बाद अगले ही वर्ष सीतारमण ने रिकॉर्ड बनाने वाला बजट पेश किया था. ऐसे में इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि निर्मला सीतारमण अपने बजट भाषण के जरिए अपना ही पूर्व रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती हैं. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

union-budget-2024 budget-2024 LONGEST EVER BUDGET SPEECH
Advertisment