Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को संसद में देश का आम बजट पेश कर दिया है. यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है. इस बार सरकार ने कई बड़े एलान किए. सरकार ने मिडिल क्लास और टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी है. सरकार ने विभिन्न सैक्टरों के लिए एलान किए हैं, जैसे- सड़क, रक्षा, कृषि आदि. लेकिन क्या आप जानते हैं, सरकार ने सबसे अधिक बजट किस मंत्रालय को दिया है. आइये जानते हैं, बजट में सरकार ने किस मंत्रालय को कितना बजट दिया…
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, मंत्री- नितिन गडकरी
बजट 2024-2025 में सरकार ने सबसे अधिक पैसा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को दिया है. यह मंत्रालय नितिन गडकरी के पास है. गडकरी के परिवहन मंत्रालय को सबसे अघिक 5,44,128 करोड़ रुपये आवंटित किया है.
रक्षा मंत्रालय, मंत्री- राजनाथ सिंह
सडक परिवहन मंत्रालय के बाद सबसे अधिक बजट रक्षा मंत्रालय को मिला है. यह बजट राजनाथ सिंह के पास है. विभाग को 4.54 लाख करोड़ रुपये दिए हैं.
ग्रामीण विकास मंत्रालय, मंत्री- शिवराज सिंह चौहान
सरकार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को 2,65,808 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
कृषि मंत्रालय, मंत्री- शिवराज सिंह चौहान
सरकार ने कृषि मंत्रालय को 1,51,851 करोड़ रुपये आवंटित किया है.
यह भी पढ़ें- Budget 2024: बजट में किसानों के लिए हुए बड़े ऐलान, जानें सरकार के पिटारे से क्या-क्या निकला
गृह मंत्रालय, मंत्री- अमित शाह
सरकार ने गृह मंत्रालय को 1,50,983 करोड़ रुपये आवंटित किया है.
शिक्षा मंत्रालय, मंत्री- धर्मेंद्र प्रधान
सरकार ने शिक्षा मंत्रालय को 1,25,638 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
आईटी और दूरसंचार मंत्रालय, मंत्री- ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
सरकार ने आईटी और दूरसंचार मंत्रालय को 1,16,342 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय, मंत्री- जेपी नड्डा
सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय को 89,287 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
यह भी पढ़ें- Budget 2024 में कैंसर मरीजों को दी गई बड़ी राहत, वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान
शहरी विकास मंत्रालय
सरकार ने शहरी विकास मंत्रालय को 82,577 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
यह भी पढ़ें- Budget 2024: Tax को लेकर बड़ा ऐलान, सरकार ने फिर बदला Tax Slab, आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर?
उर्जा मंत्रालय
सरकार ने उर्जा मंत्रालय को 68,769 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
विदेश मंत्रालय, मंत्री- एस जयशंकर
सरकार ने विदेश मंत्रालय को 22,155 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
Source : News Nation Bureau