Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश करेंगी. बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. सत्र में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. हर कोई इस बजट से उम्मीद लगाकर बैठा है. माना जा रहा है कि इस बार बजट में अहम घोषणाएं हो सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, बजट से पहले तक बजट बनाने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को नजरबंद कर दिया जाता है. नहीं तो आइये हम आपकों बताते हैं…
बजट बहुत अधिक संवेदनशाली माना जाता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जाती है. बजट की एक-एक चीजों को बहुत ही गुप्त रखा जाता है. कोई भी जानकारी बजट के ऐलान से पहले लीक न हो जाए इसलिए कड़े इंतजाम किए जाते हैं. बजट तैयार करने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी करीब 7-10 (समय के अनुसार निर्भर करता है) दिनों के लिए नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में रहते हैं. इस दौरान उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं होता. यहां तक कि वे अधिकारी अपने घर पर भी उस दौरान बात नहीं कर सकते हैं. उनके पास फोन, लैपटॉप और टैब सहित किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक गैजेट नहीं होता है. ऐसा तब तक होता है कि जब तक वित्त मंत्री संसद में बजट की घोषणा न कर दें. बता दें, सभी अधिकारियों को हलवा सेरेमनी के बाद से ही नजरबंद कर दिया जाता है.
क्या होता है हलवा सेरेमनी
हलवा सेरेमनी एक खास समारोह है, जो बजट से जु़ड़े सभी काम पूरा करने के बाद होता है. खास बात है कि हलवा कहीं बाहर नहीं बल्कि 10 नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्री में बनाया जाता है. हलवा सभी अधिकारियों को और कर्मचारियों को वित्त मंत्री खुद बांटती हैं. हलवा सेरेमनी के पीछे मान्यता बरसों पुरानी है कि किसी भी शुभ काम की शुरुआत मीठा खाकर किया जाना चाहिए. बस यही वजह है कि सत्र से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन होता है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau