Budget 2024 : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट पेश किया. मोदी सरकार 3.O का पहला बजट पेश करते हुए किसानों, युवाओ, महिलाओं, बुजुर्गों, नौकरीपेशा और बिजनेसमैन से लेकर हर वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान फ्री बिजली को लेकर बड़ी घोषणा की. वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत देश में एक लाख करोड़ घरों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. वित्त मंत्री की घोषणा के बाद पीएम सूर्य घर योजना अचानक चर्चा में आ गई है. ऐसे में लोग इंटरनेट पर पीएम सूर्या योजना से जुड़ी जानकारी सर्च कर रहे हैं. आइए आज हम बताते हैं कि पीएम सूर्य घऱ योजना क्या है और इससे जुड़े लोगों को कैसे फ्री बिजली का लाभ मिल सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- Budget Highlights: एक क्लिक में पढ़ें बजट की बड़ी बातें, किसानों से लेकर युवाओं तक हुईं ये घोषणाएं
क्या है पीएम सूर्य घर योजना
दरअसल, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकाक्षी योजना है. इस योजना का लक्ष्य लोगों को घरों का बिजली कम करने के अतिरिक्त ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना है, जिससे निकट भविष्य में बिजली के पारंपरिक स्रोतों पर निर्भरता को कम किया जा सके. खास बात यह है कि इस योजना से प्रदूषण कम होगा और पर्यावरण को भी फायदा होगा. इस योजना के अंतर्गत 80 हजार रुपए की सालान आय वाले परिवारों को दो किलोवाट तक सोलर पैनल लगवाने पर केंद्र सरकार की तरफ से 60 हजार रुपए और राज्य सरकार की तरफ से 50 हजार रुपए तक की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना के तहत लगाए जाने वाले सोलन पैनल की उत्पादन क्षमता 300 यूनिट मासिक है.
यह खबर भी पढ़ें- Budget 2024 Live Updates: 5 साल में 4 करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री ने बजट में ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में सोलर पैनल और सोलर प्लेट्स को भी सस्ता किया जाएगा.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau