Advertisment

Budget 2024 : GST के दायरे में आते ही सस्ता मिलेगा पेट्रोल जानिए कैसे? समझें पूरा गणित

Budget 2024: अगर GST लगा दिया जाए. तो पेट्रोल डीजल की कीमतें काफी ज्यादा सस्ती हो सकती हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Budget 2024

Budget 2024( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Budget 2024: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.O का पहला बजट पेश करने जा रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार 23 जुलाई को ये आम बजट पेश करेंगी. ऐसे में मध्यम वर्गीय किसान, महिलाएं, व्यापारी और बुजुर्गों से लेकर देश के सभी वर्गों को सरकार के इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. मिडिल क्लास को जहाँ टैक्स में रियायत की उम्मीद है तो वहीं किसानों को पीएम किसान योजना की राशि में बढ़त की उम्मीद है. इस बार सबसे खास बात यह है कि मोदी सरकार बजट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को GST यानी Goods and Services Tax के दायरे में लाने का ऐलान कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम घट जाएंगे, जिससे कई लोगों को फायदा होगा.

पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को GST के दायरे में लाने से कैसे पेट्रोल और डीजल के दाम घटेंगे?  दरअसल कुछ समय पहले हुई GST परिषद की बैठक के बाद जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पेट्रोल डीजल को GST के दायरे के तहत लाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि सरकार पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लाना चाहती है, लेकिन राज्यों को फैसला लेना है. कर दरें तय करें. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान के बाद ये उम्मीदें और बढ़ गईं कि पेट्रोल डीजल को GST के दायरे में लाया जा सकता है. दरअसल, मौजूदा समय में दिल्ली में पेट्रोल का बेस प्राइस ₹55.46 इस पर ₹19.90 की एक्साइज ड्यूटी ₹15.39 का वैट लगता है.

इसके बाद ट्रांसपोर्टेशन और डीलर कमिशन अलग से लगता है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की जो फाइनल प्राइस निकल कर आती है वो है ₹94.72. वहीं दिल्ली में डीजल का बेस प्राइस ₹56.20 है. इस पर ₹15.80 की एक्साइज़ ड्यूटी ₹12.82 का वैट लगता है. इसके बाद ट्रांसपोर्टेशन लागत और डीलर कमिशन को मिला दें तो इसकी कीमत लगभग 87.62 तक पहुँच जाती है. आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी लगाई जाती है, वहीं राज्य सरकार द्वारा वैट वसूला जाता है. इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन लागत और डीलर कमिश्नर मिलाकर अंतिम कीमत आती है. अगर पेट्रोल डीजल को GST के दायरे में लाया जाता है तो काफी फायदा होगा क्योंकि GST की मैग्जीमम रेट 28 प्रतिशत है.

दिल्ली में पेट्रोल का बेस प्राइस ₹55.46 इस पर 28% GST लगा दिया जाए तो टैक्स ₹15.58 बनता है. ट्रांसपोर्टेशन लागत और डीलर कमिशन 20 पैसे और ₹3.77 जोड़ने पर भी अंतिम कीमत ₹75.01 बनती है. ऐसे में पेट्रोल लगभग ₹20 प्रति लीटर सस्ता हो सकता है. मोटा मोटी कहें तो अगर एक्साइज़ ड्यूटी और वैट को हटा कर इनके जगह पर सिर्फ. अगर GST लगा दिया जाए. तो पेट्रोल डीजल की कीमतें काफी ज्यादा सस्ती हो सकती हैं. इससे फ्युयेल की कीमतें देश भर में एक समान हो जाएंगी और उपभोक्ताओं को इससे राहत मिलेंगे.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Petrol Diesel News Latest Petrol Diesel News budget-2024 GST
Advertisment
Advertisment
Advertisment