वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई को पूर्ण बजट पेश करेंगी. इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब बजट आने में सिर्फ पांच दिन शेष रह गए हैं. सभी बजट का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार इस बार भारतीय रेलवे (Railways Budget Allocation) को लेकर एलोकेशन बढ़ा सकती है. हाल ही में कई बड़ी रेल दुर्घटनाएं सामने आईं. ऐसे में रेलवे बुनियादी सेवाओं और सुरक्षा को विस्तार देने का काम कर रही है. देश के हर कोने से कनेक्टिविटी मिले, इसका प्रयास हो रहा है.
ये भी पढ़ें: आजादी के कई साल बाद भी इस गांव में छुआछूत का दौर जारी, नाई नहीं काटता है दलितों के बाल
बीते साल कितना बजट जारी किया
इस साल चुनाव के पहले पेश किए अंतरिम बजट 2024-25 में भारतीय रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपये का फंड एलोकेट किया गया था. अब इस बजट में और अधिक राशि आवंटित होने की उम्मीद है. ये आंकड़े वित्त वर्ष 2023-24 में 2.41 लाख करोड़ रुपये था. वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में रेलवे का एलोकेशन 1.40 लाख करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2021-22 में रेलवे का फंड एलोकेशन 1.10 लाख करोड़ रुपये था. रेलवे ने वित्त वर्ष 2020-21 में 1.6 लाख करोड़ रुपये का फंड बांटा था. वहीं वित्त वर्ष 2019-20 में यह फंड 1.58 लाख करोड़ रुपये तक था.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: बजट सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष के साथ गतिरोध खत्म करने की होगी कोशिश
इससे पहले अलग पेश होता था रेल बजट
पहले के समय में रेल बजट को अलग से पेश किया जाता था. इस बजट में रेलवे की तमाम परियोजनाओं को सामने लाया जाता था. इस पर चर्चा होती थी. मगर साल 2017 में पेश बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संयुक्त रेल और केंद्रीय बजट सदन में पेश करने का चलन शुरू किया था. इसके बाद से रेलवे के बजट को अलग से सामने लाने की प्रथा को खत्म कर दिया गया.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau