Budget 2024: 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने जा रही हैं. इस बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं को लेकर सरकार बड़ी घोषणा कर सकती है. क्या आपको पता है भारत के इतिहास का सबसे लंबा बजट किसने पेश किया था और वह कितनी देर का था? इतना ही नहीं कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक बार हमारा बजट संसद में पेश होने से पहले ही लीक भी हो चुका है. वहीं, हमारे देश का बजट कई सालों तक सिर्फ इंग्लिश में मुद्रित किया जाता था, लेकिन बाद में इसे हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में प्रस्तुत किया जाने लगा. आपको पता है इस परंपरा की शुरुआत किस वित्त मंत्री ने की? आज हम आपको बजट से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं-
1. भारत के इतिहास में समय के हिसाब से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण पेश किया है. उन्होंने 2020 में करीब 2 घंटे 42 मिनट का बजट भाषण दिया था. जिसके बाद जब वह अस्वस्थ महसूस करने लगी तो भाषण की स्क्रिप्ट उनकी जगह ओम बिरला ने पढ़ा. यह बजट भाषण सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1:40 बजे तक चलता रहा.
2. केंद्रीय बजट कड़ी सुरक्षा के बीच प्रिंट किया जाता है. बावजूद इसके 1950 में बजट का एक हिस्सा संसद में पेश होने से पहले ही लीक हो गया था. जिसके बाद तत्कालीन वित्त मंत्री जॉन मथाई से इस्तीफा ले लिया गया. साथ ही बजट की छपाई को राष्ट्रपति भवन से मिंटो रोड पर स्थानांतरित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- Budget 2024: पीएम आवास योजना को लेकर की जा सकती है बड़ी घोषणा, जानें फायदे
3. केंद्रीय बजट 1955 तक सिर्फ अंग्रेजी में पब्लिश किया जाता था. हालांकि 1955-56 के बाद बजट हिंदी और अंग्रेजी दोनों में प्रस्तुत किया जाने लगा. इस समय वित्त मंत्री एफएम सीडी देशमुख थे.
4. 2019 में बजट को पुराने 'बजट ब्रीफकेस' से बदलकर बजट को देसी अवतार दिया. इससे पहले तक ब्रीफकेस की जगह लाल रंग का 'बही खाता' रखा था. वहीं कोविड के दौरान बजट को डिजिटल टैबलेट पर पेश किया गया था.
5. प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने दस बार बजट पेश किया था. हालांकि, आगामी अंतरिम बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सबसे ज्यादा केंद्रीय बजट पेश करने वाली मंत्री बन जाएंगी.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
- 1955 से पहले सिर्फ इंग्लिश में पेश होता था बजट
- सीतारमण के नाम है सबसे लंबा बजट भाषण का रिकॉर्ड
- 1950 में लीक हो गया था बजट
Source : News Nation Bureau