Budget 2024 : देश का आम बजट पेश होने में महज कुछ घंटें ही शेष बचे हैं. वित्त मंत्रालय के अधिकारी बजट की पूरी प्लानिंग कर चुके हैं. क्योंकि कल यानि 23 जुलाई को मोदी 3.0 का प्रथम पूर्ण बजट पेश होने जा रहा है. सूत्रों का दावा है कि इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किसानों को कई गिफ्ट एक साथ देने का प्लान कर रही हैं. जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि बढ़ाने की चर्चा है. इसके अलावा किसान यंत्र सहित कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें किसानों के हितों को देखते हुए बदलाव करने की तैयारी सरकार कर रही है. आइये जानते हैं किसानों के लिए क्या-क्या लाभ इस बजट में होने की उम्मीद जताई जा रही है...
यह भी पढ़ें : Economic Survey: आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, वित्त मंत्री पहले दिन पेश करेंगी 'आर्थिक सर्वेक्षण'
पीएम निधि की सालाना धनराशि बढ़ाने की तैयारी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांश योजना है. जिसके तहत सालाना किसानों को 6000 रुपए का का भुगतान किया जाता है. यह भुगतान प्रति चार माह में 2000 रुपए की किस्त के हिसाब से लघु एवं सिमांत किसानों को किया जाता है. इस बार चर्चा है कि धनराशि को बढ़ाकर 8,000 रुपए सालाना करने की तैयारी सरकार की है. यानि सरकार बजट में किसानों की निधि की धनराशि बढ़ाई जा सकती है. इसको लेकर कृषि मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत हो चुकी है. हालांकि क्या होगा इसकी जानकारी बजट सत्र के बाद ही लग पाएगी.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
किसान क्रेडिट कार्ड
आपको बता दें कि वर्तमान में किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 3 लाख रुपये तक का कृषि लोन 7% ब्याज दर पर मिलता है. जिसे टाइम पर जमा करने पर 3% की सब्सिडी शामिल है. यानी किसानों को यह लोन 4% ब्याज दर पर मिलता है. महंगाई और कृषि लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार लोन सीमा को तीन लाख से बढाकर 5 लाख रुपये कर सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई सरकारी घोषणा नहीं हुई है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार लिमिट को बढाए जाना तय माना जा रहा है. घोषणा के लिए कल तक का इंतजार जरूरी है.
पीएम कुसुम योजना
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत सरकार किसानों को 75 फीसदी सब्सिडी पर सोलर पंप दे रही है. पीएम कुसुम योजना छोटे किसानों के वरदान साबित हुई है और फसल पकाने के लिए अब उन्हें महंगा डीजल नहीं फूंकना पड़ता. सरकार पीएम-कुसुम योजना के तहत लगे सोलर सिस्टम के कृषि के अलावा घरेलू इस्तेमाल करने की इजाजत भी दे सकती है. इसके अलावा कृषि यंत्रों की खरीद पर भी सरकार कुछ सब्सि़डी बढ़ाने की योजना बना रही है. यदि ऐसा होता है तो किसानों को टेक्निकली खेती करने में लाभ होगा.
HIGHLIGHTS
- पीएम निधि की भी बढ़ाई जा सकती है सालाना धनराशि
- खेती में यूज होने वाले उपकणों की भी घट सकती है कीमतें
- किसान क्रेडिट कार्ड की बढ़ाई जा सकती है धनराशि
Source : News Nation Bureau