NPS Vatsalya Scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सातवीं बार बजट पेश किया है. इस बजट में उन्होंने नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) को लेकर भी घोषणाएं की है. बजट में एक तरफ जहां एनपीएस अकाउंट पर टैक्स डिडक्शन लिमिट को बढ़ाया गया है तो वहं, बच्चों के लिए भी एनपीएस अकाउंट की स्कीम शुरू की गई है. वित्त मंत्री ने बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य शुरू करने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना में बच्चे की जगह उनके माता-पिता निवेश कर सकते हैं. बच्चा जब 18 साल का हो जाएगा तो खाते को सामान्य खाते में बदल दिया जाएगा.
एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है
एनपीएस वात्सल्य योजना का एलान सरकारी पेंशन योजना के तहत किया गया है. इसका मकसद 18 साल से कम के बच्चों की बचत बढ़ाना है. इसके तहत बच्चे के माता-पिता और या कोई अन्य अभिभावक बच्चे के नाम पर एनपीएस खाता खोल सकते हैं और रिटायरमेंट सेविंग के लिए पैसे सेव कर सकते हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि एनपीएस के रिव्यू के लिए गठित की गई कमेटी ने काफी प्रगति की है.
यह भी पढ़ें- Budget 2024: म्युचल फंड्स के रीपर्चेट पर लगने वाले 20 प्रतिशत TDS से राहत, बजट में वित्त मंत्री ने किया एलान
एनपीएस योजना क्या है
यह योजना साल 2004 में शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य है कि रिटायमेंट के बाद लोगों को पैसा उपलब्ध हो. इसमें निवेश करने से टैक्स में अन्य योजनाओं से अधिक फायदा होता है.
ऐसे खोलें अपना NPS अकाउंट
18 से 70 साल की उम्र के लोग ई-एनपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. वहां नए रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनें. इसके बाद अपनी आधार आईडी, मोबाइल नंबर और पैनकार्ड की जानकारी देनी होगी. ओटीपी भरने के बाद सभी डिटेल्स भरनी अनिवार्य है. अगर आप ऑनलाइन इसे नहीं भर पा रहे हैं तो आप करीबी बैंक से भी अपना एनपीएस अकाउंट खोल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Gold-Silver Price: बजट के कारण सोने को लगा झटका, अचानक 4000 तक लुढ़क गई कीमत
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau