Economic Survey 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज यानी 31 जनवरी 2022 को आर्थिक सर्वेक्षण 2021-2022 पेश किया. बता दें कि हाल ही में नियुक्त किए गए देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वर (Dr V. Anantha Nageswaran) का यह पहला आर्थिक सर्वे है. गौरतलब है कि आर्थिक सर्वेक्षण को तैयार करने की जिम्मेदारी वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (DEA) के इकोनॉमिक डिवीज़न की होती है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद ने अभिभाषण में क्या-क्या कहा ? पढ़ें 25 खास बातें
आर्थिक सर्वेक्षण को वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार और उनकी टीम के द्वारा तैयार किया जाता है. आर्थिक सर्वे में विकास दर की रफ्तार धीमी होगी या तेज़ इसका अनुमान भी लगाया जाता है यानी जीडीपी का अनुमान क्या रहने वाला है. मतलब सरल भाषा में आर्थिक सर्वे की बात की जाए तो आर्थिक समीक्षा और सुझाव भी आर्थिक सर्वे में दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Budget 2022: इस बार के बजट में इनकम टैक्स समेत इन क्षेत्रों में मिल सकती है बड़ी राहत
आर्थिक सर्वे- 2021-22 की खास बातें
- वित्त वर्ष 2022-23 में 8.3 फीसदी से 8.5 फीसदी ग्रोथ का अनुमान
- 2021-22 में रीयल टर्म में 9.2 फीसदी ग्रोथ का अनुमान
- 2021-22 में एग्रीकल्चर ग्रोथ 3.9% रहने का अनुमान, 2020-21 में 3.6% ग्रोथ था
- इंडस्ट्रियल सेक्टर में ग्रोथ में सबसे ज्यादा ग्रोध का अनुमान
- वित्त वर्ष 2021-22 में इंडस्ट्रियल सेक्टर में ग्रोथ 11% रहने का अनुमान
- इंडस्ट्रियल सेक्टर में 2020-21 में निगेटिव (-7%) ग्रोथ रहा है
- वित्त वर्ष 2021-22 में सर्विस सेक्टर में 8.2 फीसदी ग्रोथ का अनुमान
- सर्विस सेक्टर में पिछले साल यानी 2020-21 में 8.6 परसेंट की गिरावट आई थी
- आर्थिक सर्वे में महंगाई दर काबू में रहने का अनुमान
- आर्थिक सर्वे में शेयर बाजार में बढ़ते निवेश पर संतोष जताया गया है
यह भी पढ़ें: Budget 2022 : निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देंगी बजट भाषण, जानिए सब कुछ
आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक आपदा के बावजूद नवंबर, 2021 तक IPO के जरिए 89 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाया गया है. चालू वित्त वर्ष में पिछले साल के मुकाबले IPO के जरिये ज्यादा रकम जुटाया गया है. मैक्रो इकोनॉम स्टेबलिटी इंडिकेटर्स बताते हैं कि अगले साल की चुनौतियों का सामना करने में भारत पूरी तरह सक्षम है. 2022-23 कारोबारी साल में ग्रोथ अनुमान घटा है और अनुमान डबल डिजिट ग्रोथ से नीचे है. आईएमएफ ने भी 9.2 फीसदी का अनुमान जताया था. न्यूज़ नेशन ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि डबल डिजिट ग्रोथ के नीचे विकास दर रहने का अनुमान है.
HIGHLIGHTS
- वित्त वर्ष 2021-22 में इंडस्ट्रियल सेक्टर में ग्रोथ 11% रहने का अनुमान
- वित्त वर्ष 2021-22 में सर्विस सेक्टर में 8.2 फीसदी ग्रोथ का अनुमान