Advertisment

Economic Survey 2020: आज पेश होगा इकोनॉमिक सर्वे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदन को करेंगे संबोधित

Economic Survey 2020: सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदन को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति के संबोधन के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो जाएगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Economic Survey 2020: आज पेश होगा इकोनॉमिक सर्वे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदन को करेंगे संबोधित

Economic Survey 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Economic Survey 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey 2019-20) को पेश करेंगी. सरकार की ओर से दोनों सदनों में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की जाएगी. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदन को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति के संबोधन के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: LTCG टैक्स को खत्म करने की BJP के अंदर भी उठी मांग, जानें क्यों

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दोपहर दो बजे पार्लियामेंट लाइब्रेरी में भारतीय जनता पार्टी की एग्जिक्यूटिव कमेटी की बैठक हो सकती है. इसके अलावा NDA की बैठक दोपहर 3.30 बजे के आस-पास हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Economic Survey 2020: आर्थिक सर्वेक्षण क्या है और बजट से कैसे है इसका जुड़ाव

देश की वित्तीय स्थिति की मिलती है जानकारी
आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट से देश की वित्तीय हालत के बारे में जानकारी मिलती है. बता दें कि इस आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट को आर्थिक जानकारों की मदद से वित्त मंत्रालय तैयार करता है. 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 पेश किया जाएगा. बता दें कि पहली बार आर्थिक सर्वे 1950-51 में पेश किया गया था. वित्त मंत्रालय की वेबसाइट पर 1957-58 से आर्थिक सर्वे से जुड़े दस्तावेज मौजूद हैं.

दो चरण में होगा बजट सत्र
बजट सत्र को 2 चरण में बांटा गया है. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण में बजट सत्र 2 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: जानिए कौन है वो 4 चार बड़े नाम जिन्होंने बजट के लिए दिए थे सुझाव

क्या है आर्थिक सर्वेक्षण की थीम
मोदी सरकार द्वारा इस साल के आर्थिक सर्वेक्षण की थीम 'वेल्थ क्रिएशन' रखी गई है. बता दें कि मोदी सरकार ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ रेट 5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. बता दें कि यह अनुमान पिछले 11 वर्ष का सबसे न्यूनतम स्तर है. गौरतलब है कि दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ लुढ़ककर 4.5 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई थी.

Live Economic Survey Economic Survey 2020 Budget 2020 Union Budget 2020-21 BudgetSession
Advertisment
Advertisment
Advertisment