Finance Minister Nirmala Sitharaman के नाम बतौर वित्त मंत्री दर्ज है ये रिकॉर्ड

Nirmala Sitharaman is longest serving Female Finance Minister of India: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी. एक ही कार्यकाल में पांचवीं बार बजट पेश करने का मौका उन्हें मिल रहा है. जिसमें साल 2019 में...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Finance Minister Nirmala Sitharaman

Finance Minister Nirmala Sitharaman( Photo Credit : File)

Advertisment

Nirmala Sitharaman is longest serving Female Finance Minister of India: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी. एक ही कार्यकाल में पांचवीं बार बजट पेश करने का मौका उन्हें मिल रहा है. जिसमें साल 2019 में उन्होंने वित्त मंत्री बनने के तुरंत बाद पूर्ण बजट पेश किया था. चूंकि उस समय चुनाव की वजह से सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था. इस तरह से वो पांच बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री भी हैं. वैसे, निर्मला सीतारमण भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं. 

इंदिरा गांधी के बाद देश की दूसरी महिला वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री हैं. इससे पहले, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक साल के लिए देश का वित्त मंत्रालय भी संभाल चुकी हैं. लेकिन वो अस्थाई तौर पर ऐसा कर रही थी. वहीं, निर्मला सीतारमण न सिर्फ पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री हैं, बल्कि पूरी सरकार के कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्री के पद पर बनी भी रही हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी महज 346 दिनों तक ही वित्त मंत्री रही थी.

ये भी पढ़ें : Budget 2023: बजट के साथ उड़ेगा शेयर बाजार! ये सेक्टर दिखाएंगे तेजी

दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में निर्मला का नाम

निर्मला सीतारमण को साल 2022 की फोर्ब्स लिस्ट में भी जगह मिल चुकी है. उन्हें दुनिया की टॉप 100 शक्तिशाली महिलाओं में चुना गया था. उन्हें 36वां रैंक दिया गया था. यही नहीं, उन्हें भारत की सबसे शक्तिशाली महिला ( Most powerful woman in India ) भी चुना गया था. निर्मला सीतारमण इंदिरा गांधी के बाद देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री रह चुकी हैं. साथ ही वो पहली रक्षा मंत्री थी, जो पूर्ण कालिक रक्षा मंत्रालय का प्रभार हासिल करने में सफल रही थी. इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद के साथ ही रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी.

HIGHLIGHTS

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी बजट
  • 5 बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री
  • इंदिरा गांधी रही हैं देश की अन्य वित्त मंत्री
nirmala-sitharaman यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 निर्मला सीतारमण Finance Minister Nirmala Sitharaman Budget 2023 budget 2023 announcement Budget 2023 announcement date
Advertisment
Advertisment
Advertisment