Advertisment

Budget 2023: सरकार ने 30 जनवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक, ये होंगे मुद्दे

Budget 2023: भारत सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक 30 जनवरी को दिल्ली में हो सकती है. इस बैठक के लिए सभी दलों को बुलाया भेजा जा रहा है. सरकार चाहती है कि बजट सत्र में ज्यादा से ज्यादा काम हो, ऐसे में महत्वपूर्ण मुद्दों पर वो विपक्ष को भी सहमत करना चाहती है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Parliament

Parliament ( Photo Credit : File)

Advertisment

Budget 2023: भारत सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक 30 जनवरी को दिल्ली में हो सकती है. इस बैठक के लिए सभी दलों को बुलाया भेजा जा रहा है. सरकार चाहती है कि बजट सत्र में ज्यादा से ज्यादा काम हो, ऐसे में महत्वपूर्ण मुद्दों पर वो विपक्ष को भी सहमत करना चाहती है. सरकार की कोशिश है कि बजट सत्र में अहम मुद्दों पर चर्चा हो और हो-हल्ला कम से कम हो. ताकि बजट सत्र के दौरान अधिकतम काम हो सके. इसके अलावा बजट से जुड़े कुछ प्रावधानों पर भी सरकार विपक्षी दलों के साथ चर्चा कर सकती है.

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने की परंपरा

सरकार संसद के हर सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाती है. जिसमें अहम मुद्दों पर विपक्षी दलों के साथ चर्चा की जाती है. साथ ही उनके मुद्दों को सूचीबद्ध भी किया जाता है. इसके अलावा सरकार विपक्ष से सत्र के संचालन के लिए सुझाव भी मांगती है.

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: रोहित और गिल के शतक से पस्त हुए कीवी गेंदबाज, जीत के लिए बनाने होंगे इतने रन

25 जनवरी को राष्ट्र के नाम संदेश देंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संदेश देंगी. परंपरा के मुताबिक, देश के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं, जिसमें सरकार के भारी कामकाज और उपलब्धियों के बारे में राष्ट्रपति देश को जानकारी देते हैं. इस बार देश के नाम संदेश में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखने वाली हैं. ऐसे में पूरे देश की नजर उनके संबोधन पर बनी हुई है. राष्ट्रपति का संबोधन देश के सरकारी चैनल डीडी नेशनल के साथ ही आल इंडिया रेडियो और विविध भारती, एफएम गोल्ड पर भी प्रसारित होंगे. 

HIGHLIGHTS

  • 30 जनवरी को सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
  • बजट सत्र से पहले सभी दलों को साधने की कवायद
  • फरवरी में पेश होगा भारत का बजट 2023

Source : News Nation Bureau

संसद All Party Meeting भारत सरकार बजट सत्र Budget 2023 पार्लियामेंट
Advertisment
Advertisment
Advertisment