वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट 2021-22 पेश किया. बजट में भारतीय रेल पर खासा ध्यान दिया गया, जिसके तहत रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिनमें से 1,07,100 करोड़ रुपए केवल पूंजीगत व्यय के लिए है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने भारतीय रेल के विकास के लिए राष्ट्रीय रेल योजना 2030 की भी घोषणा की है. इस योजना के तहत रेलवे के विकास के लिए प्लान तैयार किया गया है.
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि भारत सरकार माल भाड़ा को कम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. माल भाड़े को कम करने की दिशा में वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को जून 2022 तक शुरू कर दिया जाएगा. ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले 263 किलोमीटर लंबे सोननगर-गोमो सेक्शन को पीपीपी (Public-Private-Partnership) मोड में इस साल शुरू कर दिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau