Advertisment

बजट पेश होने से पहले कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, बोली- ये चुनावी जुमला है

बजट (Budget 2019) में किसानों (Farmer) और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुये सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. लेकिन बजट पेश होने से पहले कांग्रेस ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
बजट पेश होने से पहले कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, बोली- ये चुनावी जुमला है

राहुल गांधी का फाइल फोटो

Advertisment

आम चुनाव (General Election 2019) से पहले मोदी सरकार एक फरवरी यानी आज अपना आखिरी बजट (Interim Budget) पेश करने जा रही. क्योंकि लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2019) सिर पर हैं इसलिए माना जा रहा है कि इस बजट (Budget 2019) में किसानों (Farmer) और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुये सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. लेकिन बजट पेश होने से पहले कांग्रेस ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.

अपने Twitter हैंडल पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को खिंचाई करते हुए लिखा है कि आज के बजट के पहले डिस्क्लेमर होना चाहिये- "यह बजट पूरी तरह से काल्पनिक है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है". मोदी जी, आज बजट के नाम पर जो भी जुमलेबाजी होगी उसे जनता को ठगने का दुस्साहस ही कहा जाता है.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Modi Government GDP growth Congress reaction Reactions On Budget budget 2019 Interim Budget 2019-20
Advertisment
Advertisment
Advertisment