INTERIM BUDGET 2019 : आयकर की सीमा 5 लाख तक NO Tax, झूम उठे सेंसेक्‍स और निफ्टी

लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2019) सिर पर होने से माना जा रहा है कि इसमें किसानों (Farmer) और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुये सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
INTERIM BUDGET 2019 : आयकर की सीमा 5 लाख तक NO Tax, झूम उठे सेंसेक्‍स और निफ्टी

संसद भवन पहुंचे पीयूष गोयल (टीवी ग्रैब)

Advertisment

आम चुनाव (General Election 2019) से पहले मोदी सरकार आज आखिरी बजट (Interim Budget) पेश करेगी. लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2019) सिर पर होने से माना जा रहा है कि इसमें किसानों (Farmer) और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुये सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. वित्त मंत्रालय का कामकाज देख रहे कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) अंतरिम बजट को पेश करेंगे. अरुण जेटली (Arun Jaitley) के इलाज के लिए अमेरिका जाने के बाद पिछले सप्ताह ही रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बजट के हर पल का अपडेट जानने के लिए बने रहें www.newsstate.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi BJP Income Tax Railway farmers Piyush Goyal GST Arun Jaitley General Election 2019 loksabha election 2019 Interim Budget 2019 Expectations From Budget 2019 Finance Budget 2019 budget day 2019 budget session 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment