Budget session 2023: भारत की विकास दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान: वित्त मंत्री

आज से संसद में बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. राष्ट्रपति मुर्मू दोनों सदनों में संयुक्त बैठक के दौरान अपना पहला अभिभाषण दिया

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Nirmala Sitharaman

Nirmala Sitharaman( Photo Credit : @ani)

Advertisment

संसद के बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत हो गई है. निर्मला सीतारमण ने मंगलवार आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) को पेश किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupdi Murmu) के अभिभाषण के बाद इसे पेश किया गया। राष्ट्रपति के अभिभाषण के तुरंत बाद बजट सत्र की कार्यवाही के लिए सांसद लोकसभा  पहुंचे. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलने वाला है. वहीं दूसरा चरण 13 मार्च से आरंभ होगा, जो छह अप्रैल तक चलने वाला है. बजट सत्र के दौरान 27 बैठकें रखीं गई हैं. 

आर्थिक सर्वे की खास बातें 

आर्थिक सर्वे के एक अनुमान के अनुसार, साल 2022-23 में आर्थिक विकास दर 7 फीसदी रहने के आसार हैं। बीते साल जब 2021-22 के लिए आर्थिक सर्वे रिपोर्ट को पेश किया गया, तब 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 8 से 8.5 फीसदी की दर से विकास का अनुमान लगाया गया था. यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध और वैश्विक आर्थिक संकट की वजह से आर्थिक विकास दर बीते वर्ष बताए अनुमान से  कम रह सकती है.

आर्थिक सर्वेक्षण की खास बातें

आर्थिक सर्वे के अनुसार, कोरोना संकटकाल में हुए नुकसान की भरपाई हो गई है। कोरोना की वजह से कृषि पर न्यूनतम असर देखा गया है. उच्च महंगाई दर से निजी निवेश बेअसर हो चुका है। हालांकि कोरोना के कारण दो साल मुश्किल भरे रहे हैं। कोरोना के साथ महंगाई ने भी नीतियों को असर डाला है। 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv budget-session union-budget-of-india union budget highlights Union Budget 2023 Union budget 2023-24 union budget 2023 date union budget date
Advertisment
Advertisment
Advertisment