Advertisment

पीएम मोदी ने बजट को बताया विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी

PM Modi on Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि निर्मलाजी का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Modi on Budget

PM Modi( Photo Credit : PM Modi YouTube)

Advertisment

PM Modi on Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (1 फरवरी) को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया. बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये बजट अंतरिम बजट तो है ही, लेकिन ये बजट इंक्लूसिव और इनोवेटिव बजट है. इस बजट में कंटीन्यूटी का कॉन्फिडेंस है. ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ युवा, गरीब महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा. पीएम मोदी इस बजट से आम लोगों को होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी.

देश के भविष्य के निर्माण का बजट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि निर्मलाजी का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है. इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है. पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं की, भारत की यंग एक्सप्रेसंस का प्रतिबंब है. बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. रिसर्च और इनोवेशन पर एक लाख करोड़ रुपये का फंड बनाने की घोषणा की गई है.

वंदे भारत स्टैंडर्ड की 40 हजार ट्रेन की बोगियां बनेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट में स्टार्टअप को मिलने वाली टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है. इस बजट में फिजिकल डेफिसिएट को नियंत्रण में रखते हुए कैपिटल एक्सपेंडिचर को 11 लाख 11 हजार, 111 करोड़ की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है. पीएम मोदी ने कहा कि इससे भारत में 21वीं सदी के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अनगिनत रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे. पीएम मोदी ने कहा कि बजट में वंदे भारत स्टैंडर्ड के 40 हजार आधुनिक बोगियां बनाकर उन्हें सामान्य यात्री ट्रेनों में लगाने का ऐलान किया गया है. जिससे अलग-अलग रेल रूट पर करोड़ों यात्रियों को में आरामदायक यात्रा का अनुभव बढ़ेगा.

दो करोड़ और नए घर बनाए जाएंगे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा कि, हमें एक बड़ा लक्ष्य तय करना है. उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए हमने गांवों और शहरों में चार करोड़ से अधिक घर बनाए. अब हमने दो करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है. हमने दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था. अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य कर दिया गया है.

रूफटॉप सौलर से मुफ्त बिजली और आय

पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों की बहुत मदद की है, अब आंगनवाड़ी और आशा वर्कर को इस योजना का लाभ मिलेगा. इस बजट में गरीब और मध्यम वर्ग को मजबूत करने उनके लिए आय के नए अवसर बनाने पर भी बहुत जोर दिया गया है, पीएम मोदी ने कहा कि रूफटॉप सोलर अभियान में एक करोड़ परिवारों को सौलर रूफटॉप के माध्यम से मुफ्त बिजली प्राप्त होगी. यही नहीं सरकार को अतिरिक्त बिजली बेचकर लोगों को प्रतिवर्ष 15-20 प्रति वर्ष आय भी होगी.

Source : News Nation Bureau

union-budget-2024 budget-2024 PM Narendra Modi News PM Modi on Budget PM modi PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment