बजट पेश होने के बाद से सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. सत्तापक्ष के नेता जहां बजट को अभूतपूर्व और दूरदर्शी बता रहे हैं वहीं विपक्ष बजट को दिशाहीन और कॉरपोरेटपरस्त बता रहा है. पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि, “आज का बजट भाषण किसी वित्त मंत्री द्वारा पढ़ा गया अब तक का सबसे पूंजीवादी भाषण था. 'गरीब' शब्द पैरा 6 में केवल दो बार आता है और हम वित्त मंत्री को यह याद रखने के लिए धन्यवाद देते हैं कि इस देश में गरीब लोग हैं; लोग इस पूंजीवादी बजट को खारिज कर देंगे.”
Today's budget speech was the most capitalist speech to be ever read by an FM. The word 'poor' occurs only twice in para 6 & we thank FM for remembering that there are poor people in this country; people will reject this capitalist budget: Former FM &Congress leader P Chidambaram pic.twitter.com/NHBTlO46Pv
— ANI (@ANI) February 1, 2022
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह बजट सिर्फ अमीरों के लिए है; गरीबों के लिए कुछ नहीं है. यह अर्जुन और द्रोणाचार्य का बजट है, एकलव्य का नहीं, (महाभारत से). उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी का भी उल्लेख किया, जिसका कोई कानून नहीं है, न ही इस पर पहले चर्चा की गई है; बजट से उनके दोस्तों को फायदा हुआ.”
Budget is only for the rich; has nothing for the poor. It's Arjuna&Dronacharya's budget, not Eklavya's,(from Mahabharata). They also mentioned cryptocurrency, which doesn't have any law, nor has it been discussed before;budget benefitting their friends: Mallikarjun Kharge, RS LoP pic.twitter.com/SJbXHU6Ip3
— ANI (@ANI) February 1, 2022
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह बजट देश की मौजूदा आर्थिक स्थितियों का सामना करने के लिए उपयुक्त होगा. बजट के माध्यम से कानून के बिना वे इसे (क्रिप्टो) वैध कर रहे हैं, यह एक सही संसदीय प्रथा नहीं है.
I don’t think this budget is going to be up to the mark to face the current economic situations of the country. Without legislation via budget they're legalising that (crypto), this is not a right parliamentary practice: Congress leader & Rajya Sabha MP KC Venugopal pic.twitter.com/9kiHHlJ4mb
— ANI (@ANI) February 1, 2022
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि वित्त मंत्री ने गरीबों, युवाओं और बेरोजगारों या यहां तक कि महंगाई के लिए एक शब्द भी नहीं कहा. डिजिटल करेंसी पर कोई कानून नहीं है लेकिन अब इसके लिए टैक्स है.
Finance Minister didn't utter a word for the poor, youth, & unemployed or even inflation. There's no law on digital currency but there's a tax against it now: Congress leader Sachin Pilot on #BudgetSession2022 pic.twitter.com/h7RufIGA21
— ANI (@ANI) February 1, 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, “यह दिशाहीन बजट है. इसमें किसानों, महिलाओं और युवाओं को देने के लिए कुछ भी नहीं है. यह बजट किसानों की आय दोगुनी करने और स्मार्ट सिटी परियोजना के बारे में कुछ नहीं कहता.”
It is a directionless Budget. It doesn't have anything to offer to farmers, women, and the youth. This Budget says nothing about doubling farmers' income and the smart city project: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/mRqOwp9ydR
— ANI (@ANI) February 1, 2022
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, “काम-कारोबार सब हुआ चौपट…ऐतिहासिक मंदी,लाखों की नौकरी कर गयी चट…आम जनता की आमदनी गयी घट…बेकारी-बीमारी में बैंकों में जमा निकली सारी बचत…अब लोगों की जेब काटने के लिए आया भाजपा का एक और बजट… उप्र से भाजपा के दुखदायी युग का अंत शुरू हो रहा है! यूपी कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा”
काम-कारोबार सब हुआ चौपट…ऐतिहासिक मंदी,लाखों की नौकरी कर गयी चट…आम जनता की आमदनी गयी घट…बेकारी-बीमारी में बैंकों में जमा निकली सारी बचत…अब लोगों की जेब काटने के लिए आया भाजपा का एक और बजट…
उप्र से भाजपा के दुखदायी युग का अंत शुरू हो रहा है!
यूपी कहे आज का
नहीं चाहिए भाजपा— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2022
Source : News Nation Bureau