Budget 2020 Highlights : निर्मला सीतारमण ने कहा, टैक्‍स में छूट से लोगों के हाथ में पैसा बढ़ेगा

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज शनिवार को 11 बजे सुबह दूसरी बार मोदी सरकार की ओर से लोकसभा में आम बजट (General Budget 2020-21) पेश करने जा रही हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Budget 2020 Highlights : निर्मला सीतारमण ने कहा, टैक्‍स में छूट से लोगों के हाथ में पैसा बढ़ेगा

2019 में सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी का 48.9% हुआ: निर्मला( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister NIrmala Sitharaman) ने शनिवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट (Union Budget 2020-21) पेश किया. बजट पेश करने से पहले वित्‍त मंत्री ने अपनी टीम के साथ राष्‍ट्रपति (President Ramnath Kovind) से मुलाकात की. राष्‍ट्रपति की अनुमति के बाद वित्‍त मंत्री संसद पहुंचीं और कैबिनेट की बैठक में हिस्‍सा लिया. कैबिनेट की मंजूरी के बाद निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया.

यह भी पढ़ें : Union Budget Live Update: किसानों के लिए क्या होगी सरकार की सौगात?

वित्‍त मंत्री (Finance Minister) ने इस बार के बजट में रोजगार (Employment) बढ़ाने, बाजार में डिमांड पैदा करने, किसानों (Farmers) की दशा सुधारने, ऑटो सेक्‍टर (Auto Sector) की बदहाली दूर करने, आधारभूत ढांचा (Infrastructure) बेहतर करने पर फोकस किया. साथ ही इनकम टैक्‍स (Income Tax) को लेकर भी निर्मला सीतारमण कुछ खास ऐलान कर सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को तोहफा दे सकती हैं.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Income Tax loksabha modi govt GDP Modi Sarkar Indian economy Union Rail Budget AAM Budget Economic Slowdown President Ramnath Kovind Budget 2020 Union Budget 2020 General Budget 2020 Bahi Khata Nirmla Sitharaman Sasta Mehnga Budget India
Advertisment
Advertisment
Advertisment