Advertisment

Budget 2019: बजट दस्तावेजों की छपाई शुरू, जानें क्या होती है हलवा रस्म (Halwa Ceremony)

Budget 2019: हलवा रस्‍म के साथ ही बजट 2019 के लिए दस्‍तावेजों की छपाई शुरू हो चुकी है. गौरतलब है कि वित्तमंत्रालय कई साल से हलवा रस्म की परंपरा को निभा रहा है. इसके तहत एक कढाई में हलवा बनाया जाता है और मंत्रालय के सभी कर्मचारियों के बीच इसे बांटा जाता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Budget 2019: बजट दस्तावेजों की छपाई शुरू, जानें क्या होती है हलवा रस्म (Halwa Ceremony)

हलवा रस्म के साथ बजट 2019 के लिए दस्‍तावेजों की छपाई शुरू

Advertisment

Budget 2019: हलवा रस्‍म के साथ ही बजट 2019 के लिए दस्‍तावेजों की छपाई शुरू हो चुकी है. गौरतलब है कि वित्तमंत्रालय कई साल से हलवा रस्म की परंपरा को निभा रहा है. इसके तहत एक कढाई में हलवा बनाया जाता है और मंत्रालय के सभी कर्मचारियों के बीच इसे बांटा जाता है.

यह भी पढ़ें: बजट के बाद आ सकती है प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) पर टास्क फोर्स की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में केंद्र सरकार अपना पहला पूर्ण बजट अगले महीने पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पूर्ण बजट (Budget) पेश करेंगी. बता दें कि पिछली 1 फरवरी को नरेंद मोदी सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था.

              

यह भी पढ़ें: 35th GST council meet: 1 जनवरी 2020 से सभी व्यवसायों के लिए एकल वापसी तय

जारी है हलवा बनाने की परंपरा
बजट के दस्तावेजों की प्रिटिंग से पहले हलवा बनाने की प्रक्रिया शुरू होती है. परंपरा के अनुसार हलवा बनाने वाली कढ़ाई में वित्त मंत्री से घी डलवाया जाता है. वित्त मंत्री द्वारा कढ़ाई में हलवा बनाने की शुरुआत की जाती है. परंपरा के मुताबिक वित्त मंत्री के द्वारा मौजूद कर्मचारियों को हलवा परोसा जाता है.

                           

यह भी पढ़ें: किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र-राज्यों का एक साथ काम करना जरूरी, निर्मला सीतारमण का बयान

बजट तक कमरे में बंद रहते हैं उससे जुड़े लोग
हलवा रस्म के बाद बजट को तैयार करने वाले कर्मचारियों को मंत्रालय में ही रहना पड़ता है. संसद में बजट पेश होने तक बजट से जुड़े सभी कर्मचारी परिवार से दूर रहते हैं. इस दौरान कर्मचारियों को ईमेल, मोबाइल या अन्य किसी भी संचार माध्यमों से परिवार से संपर्क करने की अनुमति नहीं होती है. मंत्रालय के सिर्फ वरिष्ठ अधिकारियों को ही घर जाने की अनुमति रहती है.

  

Narendra Modi Modi Government latest-news nirmala-sitaraman finance-minister business news in hindi interim budget Halwa Ceremony Current Fiscal budget 2019 VOTE ON ACCOUNT Full Budget On 5 July
Advertisment
Advertisment