वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitaraman) ने 2019-20 का बजट (Union Budget 2019-20) पेश किया. बजट में इस बार सोना-चांदी के आयात पर 2 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. यानी सोना-चांदी के दाम में इजाफा होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि सोने के आयात पर अब अतिरिक्त इम्पोर्ट ड्यूटी लगाई जाएगी.
जिसके चलते सोना-चांदी के दाम बढ़ गए हैं. सोना (Gold New Price) पर शुल्क बढ़ाकर 10 फीसदी टैक्स से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:Union Budget 2019:ये देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है: पीएम मोदी
वहीं, वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी रेट 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर दिया गया है. यानी इलेक्ट्रिक गाड़ी अगर आप खरीदने जाते हैं तो आपको ये सस्ती मिलेगी. इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने की खातिर लिए गए लोन पर चुकाए जाने वाले ब्याज पर 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त इनकम टैक्स छूट (एडिशनल इनकम टैक्स डिडक्शन) भी मिलेगी.