Union Budget 2019: सोना तो और सोणा हो गया, नए ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा भाव

Union Budget 2019: ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा के बाद सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में MCX पर सोने ने 35,100 रुपये का नया ऐतिहासिक स्तर छू लिया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Union Budget 2019: सोना तो और सोणा हो गया, नए ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा भाव

Union Budget 2019-रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना

Advertisment

Union Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitaraman) ने 2019-20 का बजट (Union Budget 2019-20) पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Modi Budget 2.0 : आधार को वरीयता, टैक्‍स पेयर्स को पैन कार्ड पर राहत

बता दें कि ज्वैलरी सेक्टर (Jewellery Sector) ने सोने (Gold) पर इंपोर्ट घटाने की मांग की थी. इसके अलावा वाणिज्य मंत्रालय और उद्योग मंत्रालय ने भी गोल्ड इंपोर्ट पर ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव दिया था. ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा के बाद सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सोने का भाव वायदा बाजार में नए ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: Union Budget 2019: सत्ता पक्ष ने सराहा बजट 2019, बताया मोदी सरकार के सपने का मेनिफेस्टो

1 दिन में सोना करीब 750 रुपये बढ़ा
घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अगस्त वायदा 1 दिन में करीब 2.5 फीसदी यानि करीब 750 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है. सोने का भाव 28 अगस्त 2013 के बाद नए ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है. केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोने ने 28 अगस्त 2013 को 35,074 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था.

यह भी पढ़ें: Budget 2019: तंबाकू-सिगरेट हुआ महंगा, सैनिटरी नैपकिन के घटेंगे दाम

वहीं आज के कारोबार में सोने ने 35,100 रुपये का नया ऐतिहासिक स्तर छू लिया है. अजय का कहना है कि ड्यूटी बढ़ने की वजह से ही सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि अगले 1 महीने में सोने का भाव यहां से करीब 1,100 रुपये बढ़कर 36,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Budget 2019: इलेक्ट्रिक कारों पर बड़ी सौगात, GST दर में कमी के साथ 1.50 लाख की छूट

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आ सकती है. अगले एक महीने में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 35,500-36,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट कुमार जैन के मुताबिक यह बजट काफी निराशाजनक है. गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से सोना महंगा हो जाएगा, जिससे ग्राहक सोने की खरीदारी से पीछे हटेंगे. उनका कहना है कि सरकार ने इस बजट में कोई घोषणा नहीं की है. यह बजट ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह से निराशाजनक रहा है. कुमार कहते हैं कि इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से सोने की स्मगलिंग बढ़ेगी. इसके अलावा देश का चालू खाता घाटा भी बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें: Union Budget 2019 Highlights: जानें इस बजट में क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता

ज्वैलरी सेक्टर ने ड्यूटी घटाने की मांग की थी
ज्वैलरी उद्योग से जुड़े लोगों को उम्मीद थी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में सोने के इंपोर्ट पर ड्यूटी को घटा देंगी. हालांकि वित्त मंत्री ने उनकी इस मांग को खारिज करते हुए ड्यूटी कम करने के बजाए 2.5 फीसदी ड्यूटी बढ़ा दी है. गौरतलब है कि मौजूदा समय में सोने पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी है जिसे 2.5 फीसदी बढ़ाकर 12.50 फीसदी कर दिया गया है.

nirmala-sitaraman Rail Budget Gold Silver Rate Today Budget Highlights Union Budget 2019 Modi Budget 2.0 Budget 2019 live updates Budget 2019 Live Indian Budget 2019 India Budget Speech Income tax slabs 2019-20
Advertisment
Advertisment
Advertisment