वरिष्ठ बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने निर्मला सीतारमण के बजट पर निशाना साधा है. एक तरह से उन्होंने बजट में भारतीय अर्थव्यवस्था की विश्व में 6ठी सबसे बड़ी इकोनॉमी को लेकर दिए गए आंकड़ों पर चोट की है. उन्होंने अपनी एक ट्वीट में वित्त मंत्री के बजट भाषण का उल्लेख करते हुए पूछा है कि क्या भारत ने महज छह हफ्तों में एक ट्रिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत के क्रम पर भी सवालिया निशान लगाया है. हालांकि यह ट्वीट इस बार सुब्रमण्यम स्वामी की समझ पर भी सवाल खड़े कर रहा है. इसकी वजह लोकसभा में निर्मला सीतारमण का दिया गया बजट भाषण है, जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर आंकड़े प्रस्तुत किए है.
यह भी पढ़ेंः Union Budget 2019 : मोदी सरकार 2.0 के बजट को मिली उद्योग जगत की सराहना, जानें क्या कहा एसोचैम ने
यह कहा था निर्मला सीतारमण ने
शुक्रवार को मोदी सरकार 2.0 के पहले बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिकॉर्ड समय में पूरा किया. उन्होंने कहा कि भारत को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 55 साल का वक्त लग गया. लेकिन जब देश और उसकी अवाम आशा, विश्वास और आकांक्षा से परिपूर्ण होती है, तो महज पांच सालों में अर्थव्यवस्था में 1 ट्रिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी की जा सकती है. आज भारत 3 ट्रिलियन डॉलर के आसपास की अर्थव्यवस्था है. ऐसे में जब हम (मोदी 2.0 सरकार) 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने की बात करते हैं, तो कई लोग आश्चर्य करते हैं.
यह भी पढ़ेंः शेयर मार्केट को नहीं पसंद आया बजट, सेंसेक्स 546 अंक और निफ्टी 161 अंक टूटा
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर तंज कसा
ऐसे में सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट आंकड़ों की हेरफेर की ओर ही इशारा करती है. उन्होंने कहा 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने में भारत को 55 साल लग गए. हमने (बीजेपी सरकार) ने 5 साल में 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था में और जोड़े. अब हम 3 ट्रिलियन डॉलर के आसपास की अर्थव्यवस्था हैं. इसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने पहला सवाल तो यही दागा है कि 55 साल कहां से जोड़े गए? 26 मई 2019 तक 1 ट्रिलियन डॉलर और जुड़ गए? अब हम 3 ट्रिलियन डॉलर के आसपास की अर्थव्यवस्था हैं, तो क्या महज 6 हफ्तों में 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बढ़ गई? हरे राम!
Para 10,FM: “ it took 55 years..to reach 1 trillion dollar(sic) ..we, in 5 years , added 1 trillion dollar(sic). Today we are nearing a 3 trillion dollar level.” I.e., 55 years from when? Added $1 tr by May 26, 2019? “Nearing $ 3 tr today” i.e., $1tr. in just six weeks? Hare Ram!
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 5, 2019
यह भी पढ़ेंः राजीव गांधी हत्याकांडः बेटी की शादी के लिए नलिनी को मद्रास हाईकोर्ट से मिली एक महीने की पैरोल
अभी इतनी है भारतीय अर्थव्यवस्था
जाहिर है सुब्रमण्यम स्वामी का यह ट्वीट सीधे तौर पर निर्मला सीतारमण द्वारा बजट भाषण में पेश किए आंकड़ों पर सवालिया निशान लगाता है. हालांकि अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहीं नहीं कहा कि उन्होंने फलां तारीख से फलां तारीख के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था बढ़ी है. गौरतलब है कि 2014-15 में 1.85 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था थी. 2018-19 में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 2.7 ट्रिलियन डॉलर का हो गया. अब इस वित्तीय वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था को 3 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. यह लक्ष्य हासिल करना भारत के लिए कतई दुरूह नहीं है.
In para 8 of the FM speech on Budget it is said : “It(GDP) is now the sixth largest in the world....In Purchasing Power Parity terms, we are in fact the 3rd largest economy already...” But which is correct? 6th or 3rd—it cannot be both.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 5, 2019
यह भी पढ़ेंः Modi Budget 2.0: पेट्रोल-डीजल, सोना-चांदी महंगा, घर खरीदना हुआ सस्ता, अमीरों पर लगा सरचार्ज
वित्त मंत्री पद दुखती रग है स्वामी की
इस आलोक में ऐसा लगता है कि सुब्रमण्यम स्वामी से ट्वीट करने में कोई चूक हो गई है. इसकी वजह भी समझी जा सकती हैं. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौर से स्वामी वित्त मंत्री बनने का ख्वाब संजोए हुए हैं. तब उनकी दाल नहीं गली थी और उन्होंने अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता की मदद से अंततः अटल सरकार गिरा भी दी थी. अब मोदी सरकार है, जो दूसरी बार भी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई है. इस सरकार में भी उनका वित्त मंत्री बनने का ख्वाब पूरा होना वाला नहीं. ऐसे में वह अरुण जेटली तक पर निशाना साधते आए हैं और आज निर्मला सीतारमण पर हमला करने से खुद को नहीं रोक सके हैं.
HIGHLIGHTS
- सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए निर्मला सीतारमण के आंकड़ों पर सवाल.
- हालांकि ऐसा लगता है कि उनसे खुद ही चूक हो गई है.
- लंबे समय से देश का वित्त मंत्री बनने का ख्वाब संजोए हैं स्वामी.