Budget 2022: देश में इस साल भी कोरोना के बीच 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट (Union Budget 2022-23) पेश करेंगी. हर साल आने वाला ये बजट किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का लेखा-जोखा होता है. बीते साल के बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल इसके बार में सरकार कोई बड़ी घोषणा कर सकती है. बजट पर देश में हर एक वर्ग की निगाहें टिकी रहती हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 5 जुलाई 2019 को पहली बार आम बजट पेश किया था. आज हम आपको बताएंगे की अब तक सबसे अधिक बार किसने बजट पेश किया है.
यह भी पढ़ें: Budget 2022: बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का हो सकता है ऐलान
मोरारजी देसाई (Morarji Desai)
आजाद भारत में सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई (Morarji Desai) के नाम हैं. मोरारजी देसाई ने 10 बार बजट पेश किया था, जिसमें 8 आम बजट और 2 अंतरिम बजट थे. अंतरिम बजट के दौरान मोरारजी देसाई वित्त मंत्री के साथ-साथ इंदिरा गांधी की कैबिनेट में डिप्टी प्राइम मिनिस्टर भी थे. मोरारजी देसाई ने वित्त मंत्री रहते हुए 1959-60 से 1963-64 के दौरान 5 बजट पेश किए. इसके साथ ही उन्होंने 1962-63 और 1967-68 में 2 बार अंतरिम बजट पेश किया था.
पी चिदंबरम (P. Chidambaram)
मोरारजी देसाई के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सबसे ज्यादा 9 बार बजट पेश किया. पी चिंदबरम अलग-अलग प्रधानमंत्री के कार्यकाल में 4 बार वित्त मंत्री रह चुके हैं.
प्रणब मुखर्जी समेत इन नेताओं ने 7 बार पेश किया बजट
पी चिंदबरम के बाद प्रणब मुखर्जी, यशवंत सिन्हा, वाई बी चव्हाण और सीडी देशमुख ने बराबर 7 बार बजट पेश किया था.
मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री रह चुके मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) 6 बार बजट पेश कर चुके हैं. साल 1991-96 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में मनमोहन सिंह वित्त मंत्री रहे थे. इस अवधि में मनमोहन सिंह ने देश में बड़े आर्थिक बदलाव किए और अर्थव्यवस्था की बिगड़ी हालत को संभाला.
अरुण जेटली
साल 2014-18 के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 5 बार आम बजट पेश किया था. सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड भी दिवंगत अरुण जेटली के नाम है. अरुण जेटली ने साल 2014 में 2.5 घंटे लंबा बजट भाषण दिया था.
आर वेंकटरमण
साल 1980-82 के दौरान इंदिरा गांधी सरकार में आर वेंकटरमण वित्त मंत्री थे उन्होंने 3 बार बजट पेश किया था. इसके साथ ही एच एम पटेल (H M Patel) भी 3 बार बजट पेश कर चुके हैं. मोरारजी देसाई सरकार में एच एम पटेल वित्त मंत्री रहे थे.
2 बार इन वित्त मंत्रियों ने पेश किया था बजट
जसवंत सिंह, वीपी सिंह, सी सुब्रहमण्यम, जॉन मथाई (John Matthai), आर के शंकमुखम चेट्टी दो-दो बार बजट पेश कर चुके थे.
इन नेताओं ने एक बार पेश किया था बजट
जवाहर लाल नेहरु (Jawaharlal Nehru), एन डी तिवारी (N D Tiwari), मधु दंडवते (Madhu Dandavate), इंदिरा गांधी (Indira Gandhi), राजीव गांधी (Rajiv Gandhi), चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh), एस बी चव्हाण (Shankarrao Bhavrao Chavan ), सचिंद्र चौधरी (Sachindra Chaudhuri) ने वित्त मंत्री के तौर पर एक-एक बार बजट पेश किया है.
HIGHLIGHTS
- निर्मला सीतारमण भारत की पहली वित्त मंत्री हैं
- पी चिदंबरम ने 9 बार पेश किया है बजट
- सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड दिवंगत अरुण जेटली के नाम है