Advertisment

Union Budget 2024: Electric Car से लेकर GOLD तक.. जानें क्या हुआ सस्ता और महंगा?

Union Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में क्या सस्ता हुआ, क्या मंहगा.. चलिए इस आर्टिकल में सबकुछ जानते हैं.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
budget

budget( Photo Credit : NEWS NATION)

Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश हो चुका है. ये बजट नरेंद्र मोदी के लिए बतौर पीएम लगातार तीसरे कार्यकाल का पहला बजट था. यूं तो खासतौर पर इस बजट को किसान, महिलाएं, युवा और टैक्सपेयर्स केंद्रीत करार दिया जा रहा था, मगर टैक्स स्लैब पर सबकी निगाहें थी.. बजट 2024 पेश होने के बाद कई ऐसी चीजें हैं, जो अब महंगी होंगी और कुछ ऐसी चीजों हैं जिनके दाम अब बहुत कम होने वाले हैं. लिहाजा हम आपको इससे जुड़ी पूरी लिस्ट बताने जा रहे हैं...

Advertisment

गौरतलब है कि, इस लिस्ट में कई ऐसी चीजें भी हैं, जो आपके रोजाना काम आने वाली है. साथ ही कुछ ऐसी चीजें भी शामिल हैं, जिसपर आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. साथ ही साथ कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी बताने जा रहे हैं, जिनके दामों में इजाफा होने वाला है.

इन चीजों की कीमतों में आएगी गिरावट

1. कैंसर की दवाएं

2. सोना-चांदी और इंपोर्टेड ज्वेलरी जैसे प्लैटिनम

3.  मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर

4. सोलर पैनल

5. चमड़े से बने सामान

6. गाड़ियों की बैटरी

7. स्टील और लोहा श्रिंप

8. फिश फिड

9. इलेक्ट्रिक व्हीकल

10. प्रेशियस मेटल्स

Advertisment

इन चीजों की कीमतों में होगा इजाफा

1. स्पेसिफाइड दूर संचार उपकरण

2. पीवीसी प्लास्टिक

3. पेट्रो केमिकल

4. हवाई जहाज से यात्रा

खैर, बजट 2024 से हर भारतीय को काफी ज्यादा उम्मीदें थी. लिहाजा मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल पहले बजट का पिटारा खोलने के साथ ही हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की है.  

Advertisment

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

nirmalasitaraman budget-2024 unionbudget union-budget nirmala-sitaraman budget
Advertisment
Advertisment