Budget 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज यानी 1 फरवरी को देश का आम बजट (Budget 2023) पेश किया. आपको बता दें कि ये मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है. खासकर जब अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, तब मोदी सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी. ऐसे में सभी की निगाहें इस बजट पर टिकीं हुई थी. माना जा रहा है कि टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स स्लैब और छूट की सीमा में बढ़ोतरी के चलते राहत मिल सकती है. जिसका ध्यान बजट में रखा गया और छूट दी गई है. वहीं, आम जनता को बजट 2023 से काफी उम्मीदें थी. जिनमें कुछ चीजों में राहत मिली और कुछ महंगी हुई.
यह भी पढ़ें- Budget 2023: 2.4 लाख करोड़ से रेलवे का होगा कायाकल्प, PAN अब राष्ट्रीय पहचान
बजट में इन चीजों में मिली राहत
इलेक्ट्रिग सामग्रियों में काफी राहत मिली है. LED टीवी, मोबाइल फोन, मोबाइल कैमरा लेंस, साइकिल, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, लिथियम सेल्स सस्ता हुआ है. वहीं, खिलौने, हीरे के आभूषण, बायोगैस से जुड़ी चीजों में भी राहत दी गई है.
आपको बता दें कि खिलौनों पर लगने वाला सीमा शुल्क 13 फीसदी घटाया गया है, ऐसे में खिलौने सस्ते हो जाएंगे. इलेक्ट्ऱॉनिक वाहनों में लगने वाली बैटरी से कस्टम ड्यूटी को हटाया गया है. मोबाइल फोन में भी इस्तेमाल करने वाली लीथियम बैटरी पर सीमा शुल्क हटाया गया है. टेलीविजन पैनल का आयात शुल्क 2.5 फीसदी किया गया है. वहीं, इलेक्ट्रिक रसोई चिमनी पर आयात शुल्क को घटा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Budget 2023: मोदी सरकार की शीर्ष वरीयता में है ग्रीन ग्रोथ, एग्री स्टार्टअप फंड बनेगा
ये चीजें हुई महंगी
अब बात महंगा हुए चीजों की कर ली जाए, तो सिगरेट, शराब, छाता, विदेशी किचन चिमनी, सोना, प्लेटिनम, एक्स-रे मशीन, हीरा, आयात होने वाले चांदी का सामान महंगा हुआ है.
सिगरेट पर आपदा संबंधी ड्यूटी बढ़ने की वजह से ये महंगी हो गई है. इसके अलावा सोना-चांदी समेत प्लैटिनम से बनी इम्पोर्टेड ज्वैलरी महंगी हुई है.
HIGHLIGHTS
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान
- सिगरेट, सोना-चांदी हुआ महंगा
- इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों पर मिली राहत