चीनी मिलों के ऊपर किसानों का 22,000 करोड़ बकाया, राम विलास पासवान ने दिए चुकाने के निर्देश

सरकार के आंकड़ों के अनुसार चालू गन्ना पेराई सत्र 2019-20 में गन्ने के लाभकारी मूल्य यानी FRP के आधार पर गन्ने का कुल बकाया 66,934 करोड़ रुपये में से चीनी मिलों ने 49,251 रुपये का भुगतान किया जबकि पांच जून तक मिलों पर 17,683 करोड़ रुपये का बकाया था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Ram Vilas Paswan

राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan)( Photo Credit : IANS)

Advertisment

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान समय का निर्देश दिया. मंत्रालय के अनुसार चीनी मिलों (Sugar Mill) पर गन्ना उत्पादकों का बकाया 22000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. देश में चीनी उद्योग (Sugar Industry) से संबंधित मसलों की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को किसानों को गन्ने के दाम का बकाया समय से भुगतान करने के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी करने को कहा.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर सोने-चांदी में आज बेहतरीन कमाई का मौका, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

पांच जून तक मिलों पर 17,683 करोड़ रुपये का बकाया
सरकार के आंकड़ों के अनुसार, चालू गन्ना पेराई सत्र 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) में गन्ने के लाभकारी मूल्य यानी एफआरपी के आधार पर गन्ने का कुल बकाया 66,934 करोड़ रुपये में से चीनी मिलों ने 49,251 रुपये का भुगतान किया जबकि पांच जून तक मिलों पर 17,683 करोड़ रुपये का बकाया था. वहीं, राज्य समर्थित मूल्य यानी एसएपी के आधार पर कुल बकाया 72,065 करोड़ रुपये में से 49,986 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है जबकि 22,079 करोड़ रुपये किसानों का चीनी मिलों पर बकाया है। पासवान ने गन्ना उत्पादकों का बकाया जल्द चुकाने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: तीन दिन में डेढ़ रुपये से ज्यादा महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, जानें आज के ताजा भाव 

चालू सत्र में देश में चीनी का उत्पादन 270 लाख टन होने का अनुमान
समीक्षा बैठक के दौरान खाद्य मंत्रालय ने चीनी उत्पादन, निर्यात और घरेलू खपत का भी आकलन किया जिसके अनुसार, चालू सत्र में देश में चीनी का उत्पादन 270 लाख टन होने का अनुमान है जबकि घरेलू खपत 250 लाख टन और अधिकतम स्वीकार्य निर्यात परिमाण यानी एमएईक्यू के तहत चीनी का निर्यात 55 लाख टन हो सकता है. मंत्रालय के आकलन के अनुसार, पिछले साल का बकाया स्टॉक 145 लाख टन था जबकि इस साल सीजन के आखिर में 30 सितंबर को बकाया स्टॉक 110 लाख टन रहेगा. मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन खुलने से सीजन के आखिरी चार महीने में चीनी की घरेलू खपत 84 लाख टन जबकि निर्यात 10 लाख टन होने का अनुमान है जिससे चीनी मिलों को 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी आएगी.

Ram Vilas Paswan sugarcane farmers sugarcane growers Sugar Mills Sugar Price Today Sugar Market Sugarcane Farmer Sugarcane Dues Sugarcane Farmer Issue
Advertisment
Advertisment
Advertisment