Advertisment

जेट फ्यूल हुआ महंगा, हवाई सफर लगाएगा मोटी रकम की चपत

Aviation turbine fuel Price Hike: ताजा अपडेट के मुताबिक जेट फ्यूल की कीमतों में तेजी आई है. जेट फ्यूल की कीमत 277 रुपये प्रति किलोलीटर की दर से उछाल आया है. जेट फ्यूल की नई कीमत अब 1 लाख 13 हजार 202.33 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Airlines flight Delhi Police started investigation

Aviation turbine fuel Price Hike( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Aviation turbine fuel Price Hike: पिछले 10 दिनों में पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों में बड़ी राहत मिली हुई है, लेकिन पीएनजी- सीएनजी और अब जेट फ्यूल के दाम बढ़ने से जेबें ढ़ीली होने वाली हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक जेट फ्यूल की कीमतों में तेजी आई है. जेट फ्यूल की कीमत 277 रुपये प्रति किलोलीटर की दर से उछाल आया है. जेट फ्यूल की नई कीमत अब 1 लाख 13 हजार 202.33 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी के कारण एटीएफ (Aviation turbine fuel) की कीमत में उछाल आया है. इससे पहले जेट फ्यूल की कीमत में 1 अप्रैल को भी तेजी दर्ज हुई थी.

यह भी पढ़ेंः ऐसे होगी Petrol- Diesel के दामों में कटौती: पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी

जेट फ्यूल की ये रहेंगी नई कीमत
नई कीमतें आज यानि 16 अप्रैल से ही लागू हो गई हैं. मुंबई में जेट फ्यूल की नई कीमत 1,17,981.99 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में फ्यूल की कीमत 1,16,933.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं कोलकाता में 1 लीटर जेट फ्यूल की कीमत 1,17,753.60 रुपये हो गई है.

दिल्ली में इंटरनेशनल उड़ान भरने वाली डोमेस्टिक एयरलाइन के लिए एटीएफ का भाव 1130.88 डॉलर प्रतिकिलोलीटर हो गया है. कोलकाता में 1171.06 डॉलर प्रति किलोलीटर वहीं मुंबई में 1127.36 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गया है. चेन्नई में एटीएफ का भाव 1126 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गया है.

HIGHLIGHTS

  • नई कीमतें आज यानि 16 अप्रैल से ही लागू हो गई हैं
  • मुंबई में जेट फ्यूल की नई कीमत 1,17,981.99 रुपये प्रति लीटर है
Air Travel News ATF Jet Fuel Prices Jet Fuel Price ATF Price ATF Price Hike Jet Fuel Price Hike
Advertisment
Advertisment