Coronavirus (Covid-19): खाड़ी देशों से एक्सपोर्ट डिमांड बढ़ने से केला किसानों में खुशी की लहर

Coronavirus (Covid-19): महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के अर्धापुर तहसील में केले (Banana) की खेती करने वाले किसानों को खाड़ी देशों से निर्यात की मांग मिलने लगी है, जिससे उन्हें अपनी उपज की बेहतर कीमत पाने में मदद मिल रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Banana

केला (Banana)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के कारण लागू किए गए लॉकडाउन (Lockdown) में राहत के साथ ही महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के अर्धापुर तहसील में केले (Banana) की खेती करने वाले किसानों को खाड़ी देशों से निर्यात की मांग मिलने लगी है, जिससे उन्हें अपनी उपज की बेहतर कीमत पाने में मदद मिल रही है. राज्य में कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केला और दूसरी फसलों के निर्यात (Export) के लिए विभाग किसानों का मार्गदर्शन कर रहा है.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी खबर, बैंकों ने जारी किए 70.32 लाख किसान क्रेडिट कार्ड

पानी की उपलब्धता के कारण केले की खेती ज्यादा
मुंबई से करीब 570 किलोमीटर दूर स्थित अर्धापुर और नांदेड़ के दूसरे हिस्सों में पानी की उपलब्धता के कारण केले की खेती बहुतायत से की जाती है. स्थानीय किसान नीलेश देशमुख ने बताया कि लगभग 40 टन केले अब हर दिन अर्धापुर से ओमान, ईरान, इराक और दुबई को निर्यात (Banana Export) किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि निर्यात की गुणवत्ता वाले केले का चयन अर्धापुर के विभिन्न खेतों से किया जाता है और प्रतिदिन लगभग 40 टन केले का निर्यात किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान हमें केले के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल दाम मिल रहे थे, लेकिन अनलॉकिंग की प्रक्रिया में हमें 900 रुपये प्रति क्विंटल तक भाव मिलने लगा है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में पहले नंबर पर कायम, ग्राहक 3 करोड़ के पार

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से पहले केले का भाव 1,400 रुपये प्रति क्विंटल था. इस इलाके में पिछले कई वर्षों से किसान केले की विभिन्न किस्मों की खेती कर रहे हैं. देशमुख ने कहा कि वह और दूसरे किसान अब अर्धापुर में कम से कम 100 एकड़ क्षेत्र में निर्यात के मकसद से केले की एक विशिष्ट किस्म को उगाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों ने पैकेजिंग विधि में भी सुधार किया है और अब निर्यात के लिए फलों को बक्से में सील किया जा रहा है. इसके साथ ही नुकसान 25 फीसदी से घटकर एक फीसदी रह गया है. एक अन्य स्थानीय किसान विभीषण दुधाते ने बताया कि प्रतिबंधों में ढील के बाद अच्छी कीमत मिलने लगी है और विदेशों में फसल की मांग बढ़ रही है. नांदेड़ के कृषि अधीक्षक रविशंकर चालवाडे ने कहा कि विभाग निर्यात आधारित फसलों की खेती में किसानों की मदद कर रहा है.

covid-19 corona-virus coronavirus lockdown Coronavirus Epidemic Export banana Banana Export
Advertisment
Advertisment
Advertisment