Advertisment

Patym के शेयर में तगड़ा उछाल, ब्रोकरेज कंपनी का दावा-अभी और आएगी तेजी

पेटीएम के शेयर प्राइज में सोमवार को 5.5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. इसके बाद कंपनी के शेयर 726 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Patym

Patym( Photo Credit : social media)

Advertisment

पेटीएम के शेयर प्राइज में सोमवार को 5.5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. इसके बाद कंपनी के शेयर 726 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. पेटीएम के शेयरों में आई इस तेजी का बड़ा कारण मार्च तिमाही के परिणाम को माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस वित्त वर्ष 2023 में घाटा घटकर 168 करोड़ रुपये तक पहुंचा. वहीं एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 763 करोड़ रुपऐ का घाटा हुआ था. आइए जानते हैं विशेषज्ञों की राय. पेटीएम के शेयर सोमवार को दिन में 11.35 मिनट के आसपास बीएसई में 4.55 प्रतिशत की तेली के साथ 720.85 रुपये पर ट्रेंड कर रहे थे. वहीं 2022 नवंबर में पेटीएम के शेयर की कीमत 480 रुपये थी.

ये भी पढ़ें: Elon Musk: एलन मस्क बचपन की यादों को लेकर हुए भावुक, बताई संघर्ष की कहानी 

एक बाद शेयरों की कीमतों में 50 प्रतिशत की ज्यादा देखने को मिली. वि​भिन्न ब्रोकरेज गोल्मैन साच्स का अनुमान है ​कि 1150 रुपये तक इसमें उछाल देखने को मिल सकता हे. वहीं ब्रोकरेज कंपनी मैकक्यूराई काकहना है कि पेटीएम के शेयर 800.80 रुपये के स्तर तक जा सकेंगे. इनके अतिरिक्त ब्रोकरेज हाउस सिटी भी पेटीएम को उत्साहित दिख रहा है.

उसका कहना हे कि पेटीएम के शेयर 1144 तक पहुंच सकते हैं. आपको यह बता दें कि पेटीएम को बीते साल दिसंबर तिमाही के वक्त 393 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. उस हिसाब से देखें तो कंपनी के प्रदर्शन को काफी सुधार आया है.

 

HIGHLIGHTS

  • तेजी का बड़ा कारण मार्च तिमाही के परिणाम को माना जा रहा
  • वित्त वर्ष 2023 में घाटा घटकर 168 करोड़ रुपये तक पहुंचा
  • 2022 नवंबर में पेटीएम के शेयर की कीमत 480 रुपये थी
newsnation newsnationtv paytm share price markets news brokerage views on paytm markets Patym Patym share
Advertisment
Advertisment