Advertisment

चावल बाजार के लिए बड़ी खबर, MP के बासमती चावल (Basmati Rice) को जीआई टैग दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील

MP के कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि मद्रास हाईकोर्ट ने 27 फरवरी को राज्य की बासमती चावल (Basmati Rice) को जीआई टैग सूची से बाहर कर दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था. इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Paddy Field

बासमती चावल (Basmati Rice)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बासमती चावल (Basmati Rice) को जीआई (Geographical Indication-GI) टैग की सूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है. यह जानकारी मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी है. कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि मद्रास उच्च न्यायालय ने 27 फरवरी को राज्य में उत्पादित बासमती चावल को जीआई टैग सूची से बाहर कर दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था. इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! कोरोना काल में देश का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचा

मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील
कमल पटेल ने बताया है कि कृषि विभाग ने मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है. इसके लिए अधिवक्ता जे साई कौशल को स्पेशल कौंसिल नियुक्त किया गया है. सर्वोच्च न्यायालय में कौशल राज्य का पक्ष रखेंगे. कृषि मंत्री पटेल का आरोप है, "पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कारण बासमती के चावल का बड़ा उत्पादक राज्य जीआई टैग के मामले में पिछड़ गया है. हमारा राज्य पारंपरिक तरीके से बासमती के चावल का उत्पादन करता है, यहां अच्छी किस्म का बासमती चावल उत्पादित होता है.

यह भी पढ़ें: सस्ते खाद्य तेल इंपोर्ट से घरेलू उत्पादकों के लिए खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत, मोदी सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग

बासमती के जीआई टैग की सूची में आने से किसानों को मिलेंगे अच्छे दाम
शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के बासमती को जीआई टैग में शामिल करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है. राज्य के बासमती के जीआई टैग की सूची में आने से किसानों को अच्छे दाम मिलेंगे.

MP Madhya Pradesh Government Basmati Rice Latest Basmati Rice News Latest Rice News Basmati Paddy Paddy Basmati Basmati GI Tag Basmati Geographical Indication Live Basmati Price Basmati Rice Export Basmati Export
Advertisment
Advertisment