Advertisment

सस्ते खाद्य तेल इंपोर्ट (Edible Oil Import) से घरेलू उत्पादकों के लिए खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत, मोदी सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग

Edible Oil Price Outlook: बाजार सूत्रों का कहना है कि देश में खाद्य तेलों की मांग के मुकाबले उपलब्धता कम होने बताया कि बाजार में सोयाबीन बीज, मूंगफली, सूरजमुखी तेल के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से पांच से 10 प्रतिशत कम चल रहे हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Edible Oil

Edible Oil Price Outlook( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Edible Oil Price Outlook: बाजार में सस्ते तेलों का आयात (Edible Oil Import) बढ़ने के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों तिलहन की कीमत में मामूली गिरावट को छोड़कर अन्य सभी खाद्य तेल कीमतों में मामूली सुधार दर्ज हुआ. बाजार सूत्रों का कहना है कि देश में खाद्य तेलों की मांग के मुकाबले उपलब्धता कम होने बताया कि बाजार में सोयाबीन बीज, मूंगफली, सूरजमुखी तेल के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से पांच से 10 प्रतिशत कम चल रहे हैं जबकि देश के भीतर खाद्य तेलों की लगभग 70 प्रतिशत की कमी है.

यह भी पढ़ें: आर्थिक मोर्चे पर भारत को बड़ी कामयाबी, मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया के 10 बड़े शेयर बाजारों में शामिल हुआ BSE 

अगले महीने विदेशों से सस्ते तेलों का आयात काफी बढ़ने की संभावना
इसकी यही वजह है कि विदेशों से काफी सस्ते खाद्य तेलों का बड़ी मात्रा में आयात होता है. मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में तेजी का रुख था और सूत्रों का मानना है कि अगले महीने विदेशों से सस्ते तेलों का आयात काफी बढ़ने की संभावना है. ऐसे में स्थानीय तिलहन पैदावार के साथ तिलहन खलों का उत्पादन प्रभावित हो सकता है जिसे देखते हुए सरकार को सख्त कदम उठाने के बारे में विचार करना चाहिये. विदेशी तेलों में विगत छह माह में लगभग 20 से 30 प्रतिशत की गिरावट आई है जिससे ये तेल काफी सस्ते हो गये हैं.

यह भी पढ़ें: पेंशन फंड में पैसा नहीं लगा पाएगा चीन, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

शुक्रवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,690- 4,715 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना - 4,850 - 4,900 रुपये। वनस्पति घी- 995 - 1,100 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,190 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,960 - 2,010 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,600 - 1,745 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,670 - 1,790 रुपये प्रति टिन। तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 13,500 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,000 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,900 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,000 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,350 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,800 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,850 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,000 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,865- 3,890 लूज में 3,665--3,690 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये.

Edible Oil Latest News Edible Oil Import Edible Oil News Latest Edible Oil News Edible Oil Industry Edible Oil Import Duty Edible Oil Price Outlook Edible Oil Breaking News Edible Oil Price
Advertisment
Advertisment
Advertisment