Advertisment

महंगाई का डबल अटैक, CNG और PNG के दाम बढ़े, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

सीएनजी (CNG) जहां 2.28 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है तो वहीं पीएनजी (PNG) की कीमत में 2.10 रुपये प्रति SCM का इजाफा हो गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
IGL CNG

CNG ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

आम आदमी को महंगाई का दोहरा झटका लगा है. सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो गई है. सीएनजी जहां 2.28 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है तो वहीं पीएनजी की कीमत में 2.10 रुपये प्रति SCM का इजाफा हो गया है. बता दें कि इस महीने दूसरी बार पीएनजी और सीएनजी के दाम बढ़े हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही महीने में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि एक अक्टूबर को सीएनजी की क़ीमत में 2.28 रुपये प्रति केजी का इज़ाफा किया गया था, जबकि पीएनजी की कीमतों में 2.10 रुपया प्रति यूनिट(प्रतिscm)का इज़ाफ़ा हुआ था. 

यह भी पढ़ें: विजयदशमी से पहले महंगाई पर बड़ी जीत, खुदरा मुद्रास्फीति दर में गिरावट

अलग अलग शहरों में बढ़ोतरी के बाद सीएनजी, PNG की कीमत

  • दिल्ली में सीएनजी आज से 49.76 रुपये प्रति किलोग्राम
  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 56.02 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 58.20 रुपये प्रति किलो
  • 2.10 रुपये बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पीएनजी की कीमत 35.11 रुपये प्रति SCM 
  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 34.86 रुपये प्रति SCM
  • गुरुग्राम में पीएनजी की कीमत 33.31 रुपये प्रति SCM
  • रेवाड़ी और करनाल में पीएनजी की कीमत 33.92 रुपये प्रति SCM
  • मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में पीएनजी की कीमत 38.37 रुपये प्रति SCM 

बता दें कि एक अक्टूबर को IGL ने दिल्ली,  नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, करनाल, कैथल, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर, और अजमेर में CNG के दाम बढ़ाए थे. वहीं घरेलू कामों में इस्तेमाल होने वाली PNG के दाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा के अलावा रेवाड़ी, करनाल, गुरुग्राम, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में बढ़े थे.

HIGHLIGHTS

  • एक ही महीने में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी
  • पीएनजी की कीमत में 2.10 रुपये प्रति SCM का इजाफा 
CNG PNG CNG-PNG price
Advertisment
Advertisment