1st April: महीने के पहले ही दिन कॉमर्शियल गैस की कीमतों में कमी, जानें अपने शहर में कीमत

पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी. पिछले साल इस महीने दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2,253 रुपये में बिक रहा था.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
LPG Price

कॉमर्शियल गैस की दरों में अधिक उतार-चढ़ाव होता है.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पेट्रोलियम कंपनियां आमतौर पर नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinders) की कीमतों में कुछ न कछ संशोधन करती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 के पहले दिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दाम में करीब 92 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (Domestic LPG Gas Cylinders) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले महीने ही केंद्र सरकार (Modi Government) ने 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी. 2022 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में चार बार बढ़ोतरी की गई थी. इस साल जनवरी में दिल्ली में 1,768 रुपये के व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

चाह महानगरों में ये रही वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतें
शहर            19 किलो इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत
दिल्ली           2028 रुपये
कोलकाता     2132 रुपये
मुंबई            1980 रुपये
चेन्नई            2192.50 रुपये

यह भी पढ़ेंः भारत-पाक का विभाजन कृत्रिम है, जिस पर कोई विवाद नहींः भागवत भागवत

पीएमयूवाई के तहत प्रत्येक 12 सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी 
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की तुलना में कॉमर्शियल गैस की दरों में अधिक उतार-चढ़ाव होता है. पिछले साल इस महीने दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2,253 रुपये में बिक रहा था. एक साल में अकेले राष्ट्रीय राजधानी में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में 225 रुपये की गिरावट देखी गई है. मार्च में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) योजना के 9.59 करोड़ लाभार्थियों को प्रत्येक 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. सभी परिवार सब्सिडी वाले 12 घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए पात्र हैं. इससे अतिरिक्त सिलेंडर बाजार मूल्य पर खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः सासाराम हिंसा : 10 प्वाइंट में जानें हिंसा से जुड़ी सभी बातें

तेल के भाव में लगातार पांचवें महीने गिरावट
गौरतलब है कि तेल का भाव लगातार पांचवें महीने गिरा है. 2020 की शुरुआत के मुकाबले इस साल की दूसरी तिमाही में गिरावट आई. गैस की कीमतों में यह कमी अमेरिकी आर्थिक स्थिति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजारों को हिला देने वाले बैंकिंग संकट की पृष्ठभूमि के सापेक्ष आई है.

HIGHLIGHTS

  • वित्त वर्ष 2024 के पहले दिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में करीब 92 रुपये कटौती
  • पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने वाणिज्यिक गैस सिलेंडर में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी
  • यही नहीं, 2022 में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में चार बार बढ़ोतरी की गई थी
Modi Government मोदी सरकार Commercial Gas Cylinder Domestic Gas Cylinder lpg commercial gas price Domestic Gas Price Petrolium price hike Fiscal Year कॉमर्शियल गैस सिलेंडर घरेलू गैस सिलेंडर एलीजी गैस के दाम वित्त वर्ष
Advertisment
Advertisment
Advertisment