Commodity News: हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने के कारण वायदा कारोबार में शुक्रवार को रिफाइंड सोयातेल (Soya Oil) की कीमत 4.8 रुपये की गिरावट के साथ 1,067.5 रुपये प्रति 10 किलोग्राम रह गई. एनसीडीईएक्स में रिफाइंड सोयातेल के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 4.8 रुपये अथवा 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,067.5 रुपये प्रति 10 किलोग्राम रह गई जिसमें 19,675 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: बजट में हेल्थ सिस्टम पर 80 हजार करोड़ रुपये का ऐलान कर सकती है मोदी सरकार
इसी प्रकार, रिफाइंड सोयातेल के जनवरी 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत पांच रुपये अथवा 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,060.5 रुपये प्रति 10 किलोग्राम रह गई जिसमें 30,660 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने के कारण मुख्यत: वायदा कारोबार में रिफाइंड सोयातेल की कीमतों में गिरावट आई.
यह भी पढ़ें: EPFO सब्सक्राइबर्स को मिलने वाले ब्याज को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
कमजोर मांग से बिनौलातेल खली वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख को देखते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को बिनौलातेल खली की कीमत चार रुपये की गिरावट के साथ 2,048 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में कमजोरी के रुख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: यहां बिनौलातेल खली वायदा भाव में गिरावट दर्ज हुई. एनसीडीईएक्स में बिनौलातेल खली के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत चार रुपये अथवा 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,048 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 15,890 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बिनौलातेल खली के जनवरी 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत दो रुपये अथवा 0.14 प्रतिशत की हानि के साथ 2,070 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 58,450 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) क्या है, निवेशकों को इससे कैसे होता है फायदा
हाजिर मांग से धनिया वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिसके कारण वायदा कारोबार में शुक्रवार को धनिया की कीमत 32 रुपये की तेजी के साथ 6,014 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई. एनसीडीईएक्स में धनिया के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 32 रुपये अथवा 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,014 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 1,405 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख तथा उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण मुख्यत: यहां धनिया वायदा कीमतों में तेजी आई. हालांकि, धनिया के जनवरी 2021 माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 10 रुपये अथवा 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,042 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 2,490 लॉट के लिए कारोबार हुआ.