Advertisment

Coronavirus (Covid-19): लॉकडाउन के बावजूद खेती किसानी रही बेहतर, सरकारी एजेंसियों ने रिकॉर्ड अनाज खरीदा

Coronavirus (Covid-19): पीएम- किसान योजना (PM Kisan) से 9.55 करोड़ किसान परिवार लाभान्वित हुये हैं और उन्हें 19,100.77 करोड़ रूपए दिये गए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
foodgrain

अनाज (Foodgrains)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): देश में लॉकडाउन (Lockdown 4.0) के बावजूद सरकार के दिशानिर्देशों के तहत कृषि गतिविधियां (Agriculture Activity) सुचारू रूप से जारी रहीं हैं तथा भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई-FCI) ने अब तक 326.96 लाख टन गेहूं (Wheat) की खरीद की है. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार लॉकडाऊन के बावजूद सरकार ने खेती के काम को सुचारू रूप से जारी रखने संबंधी कई उपाय किये हैं. इन्हीं प्रयासों के चलते एफसीआई द्वारा अब तक 326.96 लाख टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) क्या है, किसानों को कैसे मिलेगा इसका लाभ, जानिए यहां

वहीं, सरकार की तरफ से सहकारी संस्था नाफेड (NAFED) ने अब तक 5.89 लाख टन चना, 4.97 लाख टन सरसों एवं 4.99 लाख टन तुअर की खरीद की है. पीएम- किसान योजना (PM Kisan) से 9.55 करोड़ किसान परिवार लाभान्वित हुये हैं और उन्हें 19,100.77 करोड़ रूपए दिये गए हैं. ग्रीष्मकालीन फसलों की बुवाई भी पिछली बार से 48 प्रतिशत से ज्यादा हुई है. विज्ञप्ति के अनुसार इस बार धान खेती का रकबा 34.87 लाख हेक्टेयर है जो पिछले साल की समान अवधि में 25.29 लाख हेक्टेयर था, जबकि दलहन खेती का रकबा इस बार लगभग 12.82 लाख हेक्टेयर है जो पिछले साल 9.67 लाख हेक्टेयर था.

यह भी पढ़ें: SBI ने करोड़ों ग्राहकों को जारी की चेतावनी, कहा सिर्फ एक SMS भी खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट

मोटा अनाज: इस बार 10.28 लाख हेक्टेयर में बोया गया है जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 7.30 लाख हेक्टेयर था. इसमें कहा गया है कि तिलहन: फसल की बुवाई इस बार लगभग 9.28 लाख हेक्टेयर में की गई है जो रकबा पिछले वर्ष की समान अवधि में 7.34 लाख हेक्टेयर था.

PM Kisan covid-19 coronavirus Foodgrain Union Agriculture Ministry Coronavirus Lockdown 4.0 Lockdown 4.0
Advertisment
Advertisment