Cabinet Meeting Today 3 June 2020: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज यानि बुधवार (3 जून 2020) को केंद्रीय कैबिनेट बैठक हुई. बता दें कि इस हफ्ते कैबिनेट की दूसरी बार बैठक हुई है. सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई थी. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री (Union Information and Broadcasting Minister) प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) और केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने आज कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी मीडिया को दी.
यह भी पढ़ें: Closing Bell 3 June 2020: लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 284 प्वाइंट की मजबूती
संशोधन के बाद किसान अब कहीं भी अपना अनाज बेचने के लिए स्वंतत्र
प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम (Essential Commodity Act) में बदलाव किया गया है. उन्होंने कहा कि ये कानून बहुत पुराना था और ये तब बना था जब देश में अन्न की कमी हुआ करती थी. उन्होंने कहा कि किसानों की ये मांग 50 साल पुरानी है, जिसे आज पूरा किया गया है. इस संशोधन के बाद किसान अब कहीं भी अपना अनाज बेच सकता है. किसानों को इससे उनकी उपज का सही दाम मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को लाभान्वित करने और कृषि क्षेत्र को बदलने के लिए यह एक ऐतिहासिक निर्णय है.
Cabinet, chaired by PM Narendra Modi, approves historic amendment to Essential Commodities Act; regulatory environment liberalized for #farmers through this. Landmark decisions to benefit farmers and transform the agriculture sector: Union Minister Prakash Javadekar https://t.co/eq3KfIwLN6
— ANI (@ANI) June 3, 2020
यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी के चलते चीन को कमोडिटी एक्सपोर्ट करने वाले देशों को लगेगा बड़ा झटका
उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम से अनाज, तेल, तिलहन, दाल, प्याज, आलू आदि को बाहर कर दिया गया है. किसान अब इन कमोडिटी का भंडारण या निर्यात कर सकते हैं. विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अब कमोडिटी का भंडारण किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि देश वन नेशन, वन मार्केट की दिशा में आगे बढ़ेगा और इसके लिए कानून बनाया जाएगा.
Cabinet, chaired by PM Narendra Modi, approves establishment of Pharmacopoeia Commission for Indian Medicine & Homoeopathy (PCIM&H) as Subordinate Office under Ministry of AYUSH: Government of India
— ANI (@ANI) June 3, 2020
यह भी पढ़ें: MSME सेक्टर को मिली बड़ी राहत, सरकारी बैंकों ने बांटे हजारों करोड़ रुपये के लोन
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट करने को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा कैबिनिटे ने आयुष मंत्रालय के अधीन अधीनस्थ कार्यालय के रूप में भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी (PCIM&H) के लिए Pharmacopoeia Commission की स्थापना को मंजूरी दी है.
Union Cabinet has approved renaming of Kolkata Port Trust as Syama Prasad Mookerjee Trust: Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/V5TFP4lqgr
— ANI (@ANI) June 3, 2020
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने जारी किया बागवानी फसलों का दूसरा अग्रिम उत्पादन अनुमान, प्याज का उत्पादन 17 फीसदी बढ़ा
सरकार ने भारत में निवेश आकर्षित करने के लिए मंत्रालयों/विभागों में सचिवों के समूह (Empowered Group of Secretaries -EGoS) और परियोजना विकास प्रकोष्ठों (Project Development Cell-PDCs) की स्थापना को भी मंजूरी दी है.