Advertisment

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में सस्ता हुआ कच्चा तेल, तो देश में बदल गईं पेट्रोल-डीजल की कीमत

Petrol Diesel Price Today: लोकसभा चुनाव के बीच देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी देश के कई राज्यों में ईंधन की कीमतें बदल गईं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Petrol Diesel Price Today

Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. आज यानी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.44 प्रतिशत यानी 0.34 डॉलर गिरकर 77.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया तो वहीं ब्रेंट क्रूड के दाम 0.27 फीसदी यानी 0.22 डॉलर कम होकर 81.64 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में ईंधन के बाद बदल गए. हालांकि, देश के चार प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: Air India की फ्लाइट में 8 घंटे से कैद थे यात्री! AC भी बंद.. फिर जो हुआ सुनकर उखड़ने लगेंगी सांसे

इन शहरों में आज भी सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 18-21 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.47 और 87.55 रुपये लीटर पर आ गया है. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 12-21 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर 94.96 और 88.14 रुपये लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 94.37 और डीजल 14 पैसे गिरकर 87.41 रुपये लीटर पर आ गया है.

बिहार के वेस्ट चंपारण में पेट्रोल-डीजल 22-21 पैसे सस्ता होकर 107.37 और 94.09 रुपये लीटर पर आ गया है. हिमाचल के बिलासपुर में तेल का भाव 21-19 पैसे गिरकर 93.81 और 86.16 रुपये लीटर पर आ गया है.  महाराष्ट्र के जलगांव में पेट्रोल-डीजल 79-78 पैसे गिरकर 104.35 और 90.88 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि सतारा में ईंधन का भाव 72-69 पैसे सस्ता होकर 104.35 और 90.87 रुपये लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Today: दिल्ली में गर्मी का सितम जारी.. तो हैदराबाद में बारिश भारी, जानें क्या है आपके शहर में मौसम का मिजाज

यहां चढ़े तेल के दाम

दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें मामूली यानी एक-एक पैसे चढ़कर क्रमशः 94.66 और 87.76 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 30 पैसे चढ़कर 95.06 और डीजल 33 पैसे महंगा होकर 88.23 रुपये लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल 21 पैसे महंगा होकर 95.08 और डीजल 23 पैसे चढ़कर 88.24 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.

बिहार के औरंगाबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम 68-64 पैसे चढ़कर 106.97 और 93.72 रुपये लीटर पहुंच गए. पटना में पेट्रोल 50 पैसे महंगा होकर 105.68 और डीजल 47 पैसे चढ़कर 92.51 रुपये लीटर बिक रहा है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज पेट्रोल 81 पैसे चढ़कर 96.09 और डीजल 67 पैसे महंगा होकर 88.07 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: प्रज्जवल रेवन्ना की आज मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेशी, SIT ने देर रात किया था गिरफ्तार

चार महानगरों में तेल का भाव

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 104.21 92.15
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.75 92.34

HIGHLIGHTS

  • कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
  • लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ कच्चा तेल
  • चारों महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर

Source : News Nation Bureau

Petrol Diesel Price Today Petrol diesel prices today Petrol Diesel Prices Update Petrol Diesel Rate Today Latest Petrol Diesel News Petrol Diesel Price Today News
Advertisment
Advertisment