Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. इस बीच देश के कई शहरों में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बदल रहे हैं. शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर बढ़ गईं. इस दौरान डब्ल्यूटीआ के दाम 1.05 प्रतिशत यानी 0.83 डॉलर चढ़कर 80.06 डॉलर प्रति बैरल हो गए. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.85 प्रतिशत यानी 0.71 डॉलर महंगा होकर 83.98 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया. देश के प्रमुख चार शहरों को छोड़कर कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए.
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल के आरोप- कितनी सच्चाई, कितनी सियासत
इन शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
यूपी के वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 78-81 पैसे गिरकर क्रमशः 94.74 और 87.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. लखनऊ में पेट्रोल 13 पैसे गिरकर 94.56 और डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 87.66 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं प्रयागराज में तेल का भाव 36-36 पैसे कम होकर 95.18 और 88.35 रुपये लीटर पर आ गया है. चंद्रपुर में पेट्रोल-डीजल 40-39 पैसे सस्ता होकर 104.04 और 90.61 रुपये लीटर बिक रहा है.
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में पेट्रोल 39 पैसे गिरकर 106.29 और डीजल 35 पैसे सस्ता होकर 91.69 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार के भोजपुर में पेट्रोल-डीजल 39-35 पैसे गिरकर 105.83 और 92.66 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 105.93 और डीजल 6 पैसे गिरकर 92.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Heat Wave: प्रचंड गर्मी से तप रहा उत्तर भारत, 14 साल का टूटा रिकॉर्ड, दिल्ली में 47 के पार निकला पारा
यहां महंगा हुआ तेल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल 1-2 पैसे गिरकर क्रमशः 94.72 और 87.83 रुपये लीटर हो गया है. जबकि आगरा में पेट्रोल 21 पैसे चढ़कर 94.70 और डीजल 24 पैसे महंगा होकर 87.79 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में तेल का भाव क्रमशः 89-84 पैसे चढ़कर 104.76 और 91.26 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. रतनगिरि में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 105.79 और डीजल 33 पैसे चढ़कर 92.29 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में पेट्रोल-डीजल 12-11 पैसे महंगा होकर 106.50 और 91.90 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Stock Market: छुट्टी के दिन भी खुल रहा शेयर बाजार, ये है स्पेशल डे के कारोबार का समय
दिल्ली-मुंबई में ईंधन के दाम स्थिर
देश के तमाम शहरों में तेल की कीमतों में भले ही बदलाव हो रहा है. लेकिन प्रमुख चार महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 94.72-87.62 रुपये लीटर बना हुआ है. तो मुंबई में ये 104.21 और 92.15 रुपये लीटर बिक रहा है. उधर कोलकाता में पेट्रोल 103.94 जबकि डीजल 90.76 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 100.75-92.34 रुपये लीटर बने हुए हैं.
HIGHLIGHTS
- देश के कई शहरों में बदली तेल की कीमत
- वैश्विक बाजार में आज भी महंगा हुआ क्रूड ऑयल
- दिल्ली समेत चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau