Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में रविवार (14 जनवरी) तो कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बढ़ गईं. इस दौरान कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ तो कुछ में ईंधन के दाम बढ़ गए हैं. रविवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.92 फीसदी यानी 0.66 डॉलर का उछाल आया है. इसके बाद WTI क्रूड के दाम बढ़कर 72.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम में 1.14 प्रतिशत यानी 0.88 डॉलर बढ़कर 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: 'मैं विकास के मार्ग पर चल रहा हूं', कांग्रेस से इस्तीफा देने पर बोले मिलिंद देवड़ा
यूपी में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव
उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 36-32 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल 97.00 और डीजल 90.14 रुपये लीटर बिक रहा है. वाराणसी पेट्रोल 3 पैसे चढ़कर 96.74 रुपये और डीजल तीन पैसे बढ़कर 89.93 रुपये लीटर पहुंच गया है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 1-1 पैसे चढ़कर क्रमशः 96.57 और 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि गोरखपुर में पेट्रोल 45 और डीजल 44 पैसे महंगा होकर 96.91 और 90.09 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
आगरा में पेट्रोल-डीजल 4-4 पैसे चढ़कर क्रमशः 96.42 और 89.59 रुपये लीटर बिक रहा है. अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 36-35 पैसे चढ़कर 96.99 और 90.13 रुपये लीटर मिल रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल 1.06 रुपये लीटर चढ़कर 97.58 रुपये लीटर पहुंच गया है. जबकि डीजल 1.03 रुपये लीटर महंगा होकर 90.76 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर पड़ा कोहरे का असर, दिल्ली एयरपोर्ट पर फंसे राहुल गांधी समेत कई नेता
इन शहरों में भी बदले ईंधन के दाम
बिहार के अररिया में पेट्रोल-डीजल 6-6 पैसे चढ़कर क्रमशः 109.23 और 95.88 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि पटना में पेट्रोल 29 और डीजल 27 पैसे चढ़कर क्रमशः 107.59 और 94.36 रुपये लीटर बिक रहा है. समस्तीपुर में पेट्रोल 6 पैसे गिरकर 107.39 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 6 पैसे गिरकर 94.15 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में पेट्रोल-डीजल 89-89 पैसे चढ़कर क्रमशः 106.85 और 93.33 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. पुणे में पेट्रोल 14 और डीजल 13 पैसे गिरकर क्रमशः 106.03 और 92.55 रुपये लीटर पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली से लेकर बिहार तक ठंड और कोहरे का कहर, दक्षिण के राज्यों में भी छाया अंधेरा
वर्धा में पेट्रोल-डीजल 5-5 पैसे गिरकर 106.53 और 93.06 रुपये लीटर हो गए हैं. राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल-डीजल 12-11 पैसे चढ़कर क्रमशः 108.19-93.46 रुपये लीटर बिक रहा है. हनुमानगढ़ में पेट्रोल 87 पैसे गिरकर क्रमशः 111.74 और डीजल 78 पैसे सस्ता होकर 96.67 रुपये लीटर बिक रहा है. ओडिशा के पुरी में पेट्रोल-डीजल 47 और 45 पैसे गिरकर क्रमशः 94.68 रुपये लीटर बिक रहा है.
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में महंगा हुआ क्रूड ऑयल
- देश के कई शहरों में बदले तेल के दाम
- चारों महानगरों में ईंधन की कीमत स्थिर
Source : News Nation Bureau