वैश्विक बाजार में कमजोरी के रुख को देखते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चा तेल (Crude Oil) की कीमत 34 रुपये की गिरावट के साथ 4,042 रुपये प्रति बैरल रह गयी. एमसीएक्स में नवंबर माह में डिलीवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 34 रुपये यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,042 रुपये प्रति बैरल रह गयी जिसमें 20,411 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: प्याज डीलरों पर इनकम टैक्स का छापा, 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी जारी
दिसंबर वायदा में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट
इसी प्रकार कच्चा तेल के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 29 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,057 रुपये प्रति बैरल रह गयी जिसमें 353 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट का कारण मुख्यत: कमजोर वैश्विक संकेतों के अनुरूप व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना था. वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट की कीमत 1.03 प्रतिशत घटकर 56.65 डॉलर प्रति बैरल रह गई, जबकि वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.02 प्रतिशत घटकर 61.87 डॉलर प्रति बैरल रह गई.